जिस तरीके से एक योद्धा को मैदान में युद्ध लड़ने के लिए हथियारों की जरूरत होती है ठीक वैसे ही खेती करने के लिए किसानों को सही औजार,खाद- बीज और दवाओं की जरुरत होती है. इस कड़ी में इफ्फको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड किसानों के हित में काफी अच्छा काम कर रही है.
इफ्फको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड देश में कृषि क्षेत्र की एक जानी-मानी कंपनी है और इसकी स्थापनी साल 2015 में हुई थी. यह लंबे समय से किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा साल 2015 में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड(IFFCO) और जापानी कंपनी मित्सीविशी के साथ मिलकर काम करने के लिए इफ्फको-एमसी ने एक समझौता भी किया है जिसके तहत यह पूरे देश में कृषि से जुड़े उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: फिलीपींस में चल रहे Pan-Asia Farmers Exchange Program का तीसरा दिन
इफ्फको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड का बिजनेस मोडल किसान केंद्रित और पारदर्शी है, यानी अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्टस एमआरपी रेट पर आसानी से बाजार में उपलब्ध कराती है. दामों के हिसाब से देखा जाए इसके प्रोडक्टस किसानों के लिए काफी खिफायती है.
किसानों के लिए शुरु की है ये नई पहल
किसानों के हित में काम करने के साथ-साथ इफ्फको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किसानों को बीमा कवर भी दिया जाता है. यह एक नई पहल है जोकि इफ्फको-एमसी के द्वारा शूरू की गई है. कंपनी ने इसे ‘किसान सुरक्षा बीमा योजना’ नाम दिया गया है.
इफ्फको-एमसी का उद्देश्य
-
सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए वास्तविक उत्पादों को किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध.
-
किसानों को नई पीढ़ी की फसलों के बारे में जानकारी देना.
-
कंपनी के कर्मचारियों के ज्ञान आधार को समृद्ध करना और उनके विकास के लिए खुला और अनुकूल कार्य वातावरण प्रदान करना.