नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 1 June, 2021 11:18 AM IST
IFFCO Launches Nano Urea Liquid

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. दरअसल अब एक बोरी यूरिया खाद महज 500 ML की बोतल में मिलेगी. सुनने में आपको भले ही यह अटपटा लगे, लेकिन इफको के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने पर यह कर दिखाया है.

दरअसल, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) की 50वीं वार्षिक आम बैठक में पूरी दुनिया के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया तरल (World's First Nano Urea Liquid) लेकर आया है.

नैनो यूरिया से बढ़ेगी किसानों की आमदनी (Farmers' Income will Increase with Nano Urea)

इफको (IFFCO) की 50वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रतिनिधि महासभा के सदस्यों की मौजूदगी में इसका ऐलान करते हुए बताया गया कि नैनो यूरिया (Nano Urea) से फसलों की पैदावार बढ़ेगी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सकेगी. अब एक बोरी यूरिया खाद की जगह आधे लीटर की नैनो यूरिया की बोतल (Nano Urea Bottle) किसानों के लिए काफी होगी.

नैनो यूरिया से बढ़ेगी फसलों की पैदावार (Yield of Crops will Increase with Nano Urea)

कलोल के नैनो जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र (Nano Biotechnology Research Center) में नैनो यूरिया को स्वदेशी और प्रोपाइटरी तकनीक के जरिये तैयार किया गया है. इसके इस्तेnमाल से फसल में पोषक तत्वों की गुणवत्ता में सुधार (Improving the  Quality of Nutrients in the Crop) होता है. यही नहीं, नैनो यूरिया भूजल की गुणवत्ता सुधारने और जलवायु परिवर्तन पर अच्छाo प्रभाव डालता है.

नैनो यूरिया किसानों के लिए पड़ेगा सस्ता

इफको नैनो यूरिया लिक्विड की 500 मिली लीटर की एक बोतल सामान्य यूरिया के कम से कम एक बैग के बराबर होगी. इसका आकार भी छोटा होने के कारण इसे जेब में रखकर लाया जा सकता है. इससे यूरिया की बोरियां लाने में होने वाले खर्च की भी बचत होगी.

नैनो यूरिया की बोतल पड़ेगी 10 फीसद सस्ती (Nano Urea Bottle will be 10% Cheaper)

इफको नैनो यूरिया लिक्विड को सामान्य यूरिया के इस्तेंमाल में 50 फीसदी तक कमी लाने के लिए बनाया गया है. इसकी एक बोतल में 40,000 पीपीएम नाइट्रोजन होता है, जो सामान्य यूरिया के एक बैग के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व उपलब्ध0 कराता है. नैनो यूरिया का उत्पादन जून 2021 तक शुरू होगा. इसके बाद जल्दत से जल्दर इसे बाजार में उतारा जाएगा.

नैनो यूरिया किसानों को कितने में मिलेगा? (How much will you get Nano Urea?

इफको ने किसानों के लिए नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत 240 रुपये तय की है, जो यूरिया की एक बोरी से 10 फीसदी सस्तीी पड़ेगी. समिति ने इसके बारे में किसानों को पूरी जानकारी देने के लिए देशव्यापी प्रशिक्षण अभियान चलाने की योजना बनाई है. नैनो यूरिया इफको के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म www.iffcobazar.in के अलावा सहकारी बिक्री केंद्रों के जरिये किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.

English Summary: IFFCO Launches Nano Urea Liquid, Know Price, Benefits and Impact on Crops
Published on: 01 June 2021, 11:29 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now