Indian Council of Agricultural Research: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईईईए पीजी) और अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा या एआईसीई जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) के परिणाम जारी कर दिए गए है. बता दें कि यह घोषण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा जारी की गई है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. वह जल्द से जल्द ICAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
33 हजार से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल
अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा या एआईसीई जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) में लगभग 33,828 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जो कि 9 जुलाई, 2023 के दिन आयोजित की गई थी, जिसके लिए देश के करीब 88 शहरों के 144 केंद्र आयोजित किए गए थे. जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 37,119 अभ्यर्थी ने पंजीकृत किया था.
इन लिंक से देखें अपने परिणाम
ICAR एआईईईए पीजी, एआईसीई पीएचडी की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परीक्षा का स्कोरकार्ड आवेदन संख्या और साथ ही जन्म तिथि का इस्तेमाल करके आईसीएआर एआईईईए पीजी परिणाम 2023 Indian Council of Agricultural Research की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नंबर (Number for more information related to exam)
अगर आपको अपना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईईईए पीजी) और अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा या एआईसीई जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) का परिणाम देखने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर अपने क्षेत्र में इंटरनेट की दिक्कत हैं.
तो घबराएं नहीं आप NTA की हेल्प डेस्क 011-40759000/011-6922770 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट icar@nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. ताकि आप अपनी परेशानी का हल तुरंत प्राप्त कर सकें.