अगर आपका सपना बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा निकाली गई भर्ती में नौकरी करने का है तो ये खबर आपके लिए ही है. इस खबर के जरिए आप बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा निकाली गई भर्ती की पूरी जानकारी कुछ ही समय में आसानी से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है. दरअसल हाल ही में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ((IBPS) ने 1163 आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I) और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है. ऐसे में जो आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ऑफीशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/click-here-to-view-advertisement-for-common-recruitment-process-for-specialist-officers-ix-crp-spl-ix/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा जारी विभिन्न पदों में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का ग्रेजुएट/ LLB/MBA होना अनिवार्य है.
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 1163 पद
आईटी अधिकारी (स्केल- I)
कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)
राजभाषा अधिकारी (स्केल I)
विधि अधिकारी (स्केल I)
मानव संसाधन/ कार्मिक अधिकारी (स्केल I)
विपणन अधिकारी (स्केल I)
आवेदन
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 05-11-2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26-11-2019
आयु सीमा
IBPS SO Recruitment 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20-30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए. कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए खबर में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
चुनाव प्रक्रिया
उक्त पदों पर नौकरी करने के लिए कर्मचारियों का चुनाव इंटरव्यू, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए Online आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाईन आवेदन के https://www.ibps.in/click-here-to-view-advertisement-for-common-recruitment-process-for-specialist-officers-ix-crp-spl-ix/ पर क्लिक करें.
आवेदन फीस
सामान्य / ओबीसी: ₹ 600 / -
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी: ₹ 100/