Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 13 March, 2024 11:21 AM IST
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्थापित होंगे हाइड्रोपोनिक सिस्टम

देश में आज भी बड़े स्तर पर परम्परागत खेती की जाती है. लेकिन, समय के साथ खेती में नई तकनीकों और उपकरणों का इस्तेमाल भी बढ़ा है. अब किसान नई पद्दति के जरिए अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इन्हीं पद्दतियों में से एक है हाइड्रोपोनिक प्रणाली, जो खेती-बागवानी को आसान बना रही है. देश के कई किसान इस पद्धति को अपनाकर सफल तरीके से खेती कर रहे हैं और मुनाफा भी कमा रहे हैं. अब खेती की इसी प्रणाली का पाठ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाया जाएगा. जहां, छात्र इस प्रणाली से रूबरू होंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक प्लान भी तैयार किया है.

100 स्कूलों में स्थापित होंगे हाइड्रोपोनिक सिस्टम

सरकार के प्लान के तहत दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. इन स्कूलों में हाइड्रोपोनिक सिस्टम स्थापित किया जाएगा. जहां, कार्यशाला के जरिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों को इस बारे में जानकारी देने का उद्देश्य आने वाले समय में खुली जगहों की होने वाली कमी भी है. अब छात्रों को स्कूलों में ही बताया जाएगा कि वे कैसे बिना मिट्टी के ही सब्जियों उगा सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को सब्जियों में पीएच लेवल व पोषक तत्वों का प्रबंधन के बारे में भी बताया जाएगा. साथ ही साथ पौधों को सही पोषक तत्व मिले इसे लेकर भी जानकारी प्रदान की जाएगी.

इस दौरान छात्र हाइड्रोपोनिक खेती के जरिए पानी की रीसाइक्लिंग करना भी सीख पाएंगे. साथ ही रासायनिक खरपतवार और कीट नियंत्रण से जुड़ी जानकारी भी उन्हें मिलेगी. बताते चलें कि ये एक बेहद ही आधुनिक तकनीक है.

क्या है हाइड्रोपोनिक खेती?

हाइड्रोपोनिक खेती एक आधुनिक खेती प्रणाली है जिसमें पानी के जरिए बिना मिट्टी के पौधों को उगाया जाता है। इस तकनीक में पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें विभिन्न सब्जियों की उत्पादन किया जा सकता है. हाइड्रोपोनिक खेती करने से मुनाफे कमाने में मदद मिलती है, क्योंकि इसमें पैदावार बढ़ती है और लागत कम होती है.

नोडल किए जाएंगे नामित

उधर, स्कूल के मुखियाओं को स्कूल में हाइड्रोपोनिक सेटअप की स्थापना करने के लिए उचित स्थान की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यशाला के लिए स्कूलों की तरफ से एक टीचर को नोडल के रूप में नामित करना होगा. वर्कशॉप के बाद स्टूडेंट्स से फीडबैक भी लिया जाएगा.

English Summary: Hydroponic systems will be installed in 100 government schools of Delhi
Published on: 13 March 2024, 11:22 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now