मानसून की बारिश सबके लिए खुशी लेकर आई है. खासतौर किसानों के लिए जिन्हें खरीफ फसल की बुवाई के लिए केवल मानसून की बारिश का इंतजार था. मानसून पूरे उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है, जिसके चलते अब किसान फसल के लिए बीज तथा खाद की खरीदी में जुट गए हैं
खाद-बीज दुकानों में जुटी भारी भीड़ (Huge crowd in fertilizer and seed shops)
खरीफ फसल की बुवाई के लिए किसानों को बारिश का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है. रबी फसल की कटाई के बाद किसान नई फसल की बुवाई के लिए सक्रिय हो चुका है. जिसके चलते जयपुर के बगरू में अचानक किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली, यह भीड़ दरअसल, खाद और बीजों की खरीद के लिए थी.
बता दें कि बगरू क्षेत्र के आस-पास खरीफ सीजन में मुख्य फसलों के तौर पर मक्का, मूंग, ज्वार, बाजरा और मूंगफली की खेती की जाती है. इन्हीं फसलों के बुवाई के लिए बीजों की दुकान पर किसानों की भारी भीड़ पूरे दिन देखने को मिली.
यातायात भी हुआ प्रभावित (traffic also affected)
बगरू की अनाज मंडी की भीड़ से लिंक रोड पर यातायात भी प्रभावित हुआ.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: Ration Card Holder को हर साल मिलेंगे Free Gas Cylinder, जानिए जरूरी शर्तें
किसानों की भारी भीड़ के चलते सड़क पर जाम भी देखने को मिला, जिससे चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं, खाद बीजों की दुकानों पर देर शाम तक किसानों का जमावड़ा देखने मिला.