हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education, HPBOSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में कुल 78,573 छात्र पास हुए हैं. इसमें टॉप 10 पोजिशन में कुल 77 छात्र हैं, जिनमें से 67 पोजिशन पर लड़कियों ने बाजी मारी हैं.
अब छात्रों के लिए ये चुनौती है कि कैसे वो अपना रिजल्ट आसानी से देख सकें. ऐसे में हम हिमाचल प्रदेश के 10वीं बोर्ड (HP Board 10th result) की परीक्षा में बैठे सभी छात्रों के लिए रिजल्ट चेक करने (How to Check HPBOSE 10th Result 2022) का आसान तरीका लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi School Admissions 2022: दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए शुरू नॉन-प्लान एडमिशन, जानिए आयु सीमा, चयन प्रकिया
हिमाचल प्रदेश के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to Check Himachal Pradesh 10th Board Result)
हिमाचल प्रदेश के 10वीं 2022 का परिणाम छात्र HPBOSE के आधिकारिक वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा. फिर छात्रों के सामने उनका मार्कशीट खुल जाएगा. छात्र इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
किस वक्त रिजल्ट की होगी घोषणा?
HPBOSE ने 10वीं बोर्ड की रिजल्ट की घोषणा आज बुधवार को की है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रिजल्ट की घोषणा की.
बता दें कि इस साल यानी साल 2022 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 1.16 लाख छात्राओं ने परीक्षा दिए थे. वहीं इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.