दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर (Twitter) के टेकओवर के बाद साफ़ शब्दों में ये कह दिया है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक (Verification Badge) के लिए यूज़र्स को 8 डॉलर हर महीने देने होंगे. भारतीय रुपयों में 8 अमेरिकी डॉलर के आज की तारीख़ में 660.54 रुपये बनते हैं.
एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर पर फ़र्ज़ीवाड़े और फ़र्ज़ी अकाउंट से निपटने की दिशा में उनका ये क़दम ज़रूरी है. मस्क के इस फ़ैसले की दुनियाभर में आलोचना हो रही है लेकिन वो अपनी बात पर अड़िग हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा- शिकायत करने वालों से कहूंगा कि कृप्या शिकायत करते रहें लेकिन ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर तो देने ही होंगे.
फ़ेसबुक पर ब्लू टिक के लिए पैसे लगेंगे?
ट्विटर (Twitter) संभवत: पहला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म था जिसने ब्लू टिक वेरिफ़िकेशन शुरू किया था. ट्विटर ही वो प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर सबसे पहले इलीट वर्ग, दुनिया के बड़े-बड़े राजनेताओं, मशहूर हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त करने शुरू किए. इसके बाद मेटा (फ़ेसबुक), इंस्टाग्राम वग़ैरह ने इसे फ़ॉलो किया और इन साइट्स ने (Social Media Sites) ने भी वेरिफ़िकेशन बैच यानि ब्लू टिक देना शुरू कर दिया.
अब लोगों के मन में ये सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या फ़ेसबुक (Facebook) भी ब्लू टिक के लिए भविष्य में चार्ज कर सकता है? क्या फ़ेसबुक पर भी वेरिफ़िकेशन बैच के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं? दरअसल फ़ेसबुक की ओर से फ़िलहाल इस बारे में कोई ऐसी जानकारी नहीं आई है कि वो ब्लू टिक के लिए पैसे लेगा. मुमकिन है कि फ़ेसबुक ट्विटर के ब्लू टिक के लिए चार्ज करने के इस फ़ैसले के नफ़े-नुक़सान पर नज़र रखे और इसी के मुताबिक़ भविष्य में कोई फ़ैसला करे.
मेटा (फ़ेसबुक) पर ऐसे पा सकते हैं ब्लू टिक-
-
सबसे पहले आपको अपने फ़ेसबुक अकाउंट (Facebook Account) को लॉग इन करना होगा
-
फ़ेसबुक में सेटिंग्स एंड प्राइवेसी (settings & privacy) के ऑप्शन पर जाएं
-
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पर्सनल एंड अकाउंट इनफ़ॉर्मेशन (personal and account information) पर जाइये
-
यूज़र्स को इसके लिए एक फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत पड़ेगी
-
फ़ॉर्म भरने के बाद आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिस अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहिए उसके बारे में बताना होगा
-
इसके बाद आपको एक आईडी प्रूफ़ अपलोड करना होगा
-
देश का नाम पूछे जाने पर अपने देश का नाम सेलेक्ट करें
-
इसके बाद ऑडिशन ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने फ़ेसबुक पेज से 5 पोस्ट के लिंक अपलोड कर दें
-
सेंड (send) बटन पर क्लिक करने के साथ ही ब्लू टिक के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा
अगर आपकी डीटेल्स सही हुई तो फ़ेसबुक आपका अकाउंट वेरिफ़ाई कर सकता है.
(नोट- जानकारी फ़ेसबुक के मापदंडों के अनुसार नहीं होने पर Facebook अकाउंट को वेरिफ़ाई नहीं करेगा)
ये भी पढ़ें- गूगल और फेसबुक की एक मिनट की कमाई जानकर आप दंग रह जाएंगे
ब्लू टिक से क्या फ़ायदा होता है-
किसी भी सोशल मीडिया साइट पर ब्लू टिक अकाउंट होने से लोग आपको Authentic समझते हैं. आपके पोस्ट से ज़्यादा लोग इंगेज होते हैं और पोस्ट के लाइक्स, कमेंट बढ़ते हैं.