आप सब लोगों ने सड़कों पर सबसे अधिक होंडा के वाहनों को देखा होगा. ग्राहकों को होंडा के टू-व्हीलर वाहन से लेकर चार-व्हीलर वाहनों पर अधिक भरोसा होता है कि यह उनके लिए काफी सुरक्षित है. कंपनी भी अपने ग्राहकों की सुरक्षा व उनके बजट के मुताबिक ही वाहनों को तैयार करती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टू-व्हीलर में होंडा ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है, बाजार में इसके कई तरह के छोटे-बड़े वाहन उपलब्ध हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए होंडा कंपनी की छोटी बाइक की जानकारी लेकर आए है, जो आपके लिए बेहद ही किफायती है और साथ ही यह सुरक्षा के मामले में बाकी बाइकों से एक दम अलग है. जिस होंडा बाइक की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम Honda Monkey 125 है. देखा जाए तो यह विदेशों के बाजार में सबसे अधिक लोकप्रिय बाइक मानी जाती है.
Honda Monkey 125 के फीचर्स
होंडा की इस बाइक में आपको 125cc इंजन जो 9.2 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करने में मदद करता है.
इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे.
कंपनी के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, यह मिनी बाइक 70.5 किमी प्रति लीटर का अच्छा माइलेज देगी.
इस बाइक के दोनों सिरे पर आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा प्राप्त होगी.
ग्राहकों की सुरक्षा व उनकी यात्रा को सरल बनाने के लिए कंपनी ने इसमें फ्रंट फेंडर और ब्लॉक पैटर्न टायर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों की सरकार ने बढ़ाई सैलरी!
Honda Monkey 125 की कीमत
अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार इसकी कीमत जरूर जान लें. कंपनी के द्वारा जब इस बाइक को लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत 2.59 लाख रुपए तक थी. फिलहाल के लिए Honda Monkey 125 बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. लेकिन अनुमान है कि जल्द ही इस बाइक को भारतीय मार्केट में भी देखा जाएगा.