खुद का एक घर हो यह तो हर कोई चाहता है. इसके लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत भी करते हैं. ताकि वह अपने परिवार के लिए घर तैयार कर सकें. लेकिन आज की इस महंगाई के दौर में एक आम व्यक्ति के लिए शहरों में घर बना पाना बेहद मुश्किल काम है. लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अगले 5 सालों के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर बनाने के लिए रियायती दरों पर कर्ज उपलब्ध कराने का प्लान तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए सरकार 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की यह योजना आने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो जाएगी. इस योजना का लाभ लोगों को बैंकों के द्वारा मिलेगा.
शहरी क्षेत्रों में रहने 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
मालूम हो कि सस्ता होम लोन की सुविधा कुछ ही लोगों को मिलेगी. दरअसल, सरकार की यह योजना उन लोगों को मिलेगी, जो 50 लाख रुपए से कम का होम लोन कम से कम 20 साल की अवधि के लिए ही लेंगे और वहीं ब्याज की छूट (Interest Rebate) पहले ही लाभार्थियों के आवास ऋण खाते (Housing Loan Accounts) में जमा हो जाएगी. अनुमान है कि इस योजना के शुरू होने के बाद शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 25 लाख लोगों को अपना खुद का घर बनाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस की हुई शुरुआत, जानें इसकी खासियत
घर बनाने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी
भारत सरकार की सस्ता होम लोन सुविधा में आम नागरिकों को बैंकों से सरकार ब्याज पर 9 लाख रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल के लिए सरकार के द्वारा सस्ते होम लोन की सुविधा को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है.