एक बार फिर घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफा दर्ज किया गया है. इस महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रूपए का इजाफा दर्ज किया गया है. इससे पहले भी फरवरी माह में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रूपए का उछाल दर्ज किया गया था, जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं के बजट पर देखने को मिला था. ऐसे में जब मार्च माह की एंट्री हुई तो ग्राहकों को इस बात की उम्मीद थी कि इस बार उन्हें कुछ राहत मिलेगी, लेकिन अफसोस ऐसा कुछ हुआ नहीं, पहले से ही पेट्रोल डीजल की कीमत से बेहाल हो रहे लोगों को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आई उछाल ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है.
जानें, विभिन्न राज्यों के दाम
वहीं, अगर विभिन्न राज्यों में चल रहे एलपीजी सिलेंडर के दाम की बात करें, तो जहां एक तरफ कोलकाता में घरेलू सिलेंडर व कॉमर्सियल सिलेंडर के दाम में इजाफा दर्ज किया गया. बता दें कि कोलकाता में सब्सिडी वाले सिलेंडर में 25 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वहीं कॉर्मिसियल सिलेडर के दाम में 19 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
उधर, राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार उछाल का सिलसिला जारी है. बता दें कि दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में 225 रूपए का इजाफा दर्ज किया गया था. वहीं, जनवरी में एलपीजी सिलेंडर के दाम 644 रूपए से बढ़कर 694 रूपए हो गया था. फिर, फरवरी माह में जब सिलेंडर के दाम बढ़े तो यह 694 रूपए से बढ़कर 719 रूपए हो गए. 15 फरवरी को 719 से बढ़कर 769 रूपए हो गया. एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. खैर, अब एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों पर ब्रेक कब लगेगा. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही तय करेगा.
वहीं, कोलकाता और चैन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा दर्ज किया गया. चैन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 835 रूपए हो गए हैं. उधर, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1,614 रूपए हो गया है. बहरहाल, सिलेंडर के बढ़ते दाम की वजह से आम जनता मुहाल नजर आ रही हैं.