अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर भर्ती (Patna High Court recruitment 2023) के लिए रिक्तियां निकली हैं. अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (Date of application)
पटना हाई कोर्ट ने इन रिक्त पदों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 अगस्त तक रखी है. अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Application fee)
आवेदन पत्र भरने के लिए बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओएच उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा.
योग्यता (Eligibility)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया होना अनिवार्य है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पटना कोर्ट की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
ये भी पढें: इंजीनियर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए निकली भर्ती, इच्छुक करें जल्द आवेदन
आवेदन का तरीका (Application process)
सबसे पहले आप आवेदन करने के लिए पटना कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं. इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर Stenographer Recruitment Examination, 2023 वाले टैब पर क्लिक करें. अब आपको एक नया पेज लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर दें. अब वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर देने के बाद अंत में अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें. अब आप इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.