देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की तरफ लोग तेजी से रुख कर रहे हैं. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने ई-सेगमेंट में तरह-तरह के वाहन लॉन्च कर रही है.
इसी कड़ी में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने आज शुक्रवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 लॉन्च किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स....
Hero Motocorp ने दो वैरिएंट में E-scooter किया लॉन्च
Hero Motocorp ने अपने ईवी ब्रांड VIDA के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें से पहला VIDA V1 PRO और दूसरा VIDA V1 PLUS है. बता दें कि स्कूटर के साथ वीडा प्लेटफॉर्म (VIDA Platforms) और वीडा सर्विसेज (VIDA Services) भी लॉन्च की गई है.
Hero Motocorp के पहले E-scooter की कीमत
VIDA V1 PRO की एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए बताई जा रही है. तो वहीं VIDA V1 PLUS की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है. इनकी बुकिंग आप 10 अक्टूबर से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hero Motocorp: इस प्लेटफॉर्म पर बेचें अपने पुराने वाहन, मिलेगी अच्छी कीमत, पढ़ें पूरी खबर
जानें, VIDA V1 PRO के फिचर्स
Vida V1 Pro टॉप-स्पेक वैरिएंट के साथ लॉन्च की गई है. कंपनी का दावा है कि Vida V1 Pro एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर चलेगी. इसमें 3.94 kWh बैटरी दी गई है, जिससे 65 मिनट से भी कम समय में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है.
जानें, VIDA V1 PLUS के फिचर्स
Vida V1 Plus सिंगल चार्ज यानी एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. इसमें 3.44 kWh स्वैपेबल बैटरी दी गई है जो की फास्ट चार्जिंग का काम करेगी.