रूस युक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत की पुष्टी की गई है. उनको 2021 में यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.
बीबीसी के अनुसार, इस दुर्घटना में यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के डिप्टी और एक अन्य अधिकारी की भी मौत हो गई है. घटना के बाद इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार के साथ आग और मलबा देखा जा सकता है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर हादसा बच्चों की देखभाल करने वाली एक संस्था के पास हुआ है. जो राजधानी कीव से 20 किलामीटर की दूरी पर है. क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी.
यह हादसा रूस के द्वारा किए गए हमले में हुआ है या फिर हेलिकॉप्टर के किसी तकनीकी खराबी के कारण, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसके साथ ही राजधानी कीव में किसी प्रकार के हमले की सूचना भी नहीं थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने इस घटना को भयावक बताया और कहा कि इस हादसे में मारे गए हमारे सभी लोग एक सच्चे देशभक्त थे.
आपको बता दें कि रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने पश्चिम देशों से हथियारों की तेजी से आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया है. बीते शनिवार रूसी हमले में यूक्रेन के निप्रो शहर में एक नौ मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गया था. इसमें तीन बच्चों समेत 40 लोग मारे गए थे. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार रात वीडियो संबोधन में कहा कि निप्रो का हमला बहुत ही निंदनीय है
ये भी पढ़ेंः मरने वालों की संख्या हुई 68 और 4 लापता, पायलट अंजू के सपनों की उड़ान हुई खत्म
रूस युद्ध में अब नए प्रयासों की तैयारी कर रहा है. ऐसे में मोर्चे पर सैन्य कार्रवाई के लिए हथियारों की आपूर्ति सख्त करने की आवश्यकता है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले सभी सहयोगी देशों का इस हमले पर विचार करना बेहद आवश्यक है.