देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए 10 जुलाई तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला रुख
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटे के भीतर मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है. मंगलवार को दिन में तेज धूप रही, लेकिन रात में अचानक मौसम पलटा. दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. राजौरी और पुंछ जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति बन गई है. पुंछ जिले के लोरन तहसील में बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. श्रीनगर सहित घाटी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिली है.
मध्य भारत में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और विदर्भ के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश और 9 जुलाई तक विदर्भ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र-कच्छ में 12-13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं और ऊंची लहरों के कारण मछली पकड़ने पर रोक लगाने की चेतावनी जारी की गई है.