IMD Forecast: देश के इन राज्यों में आज जमकर होगी बारिश, अगले 72 घंटों का ‘अलर्ट’ धान के पुआल से होगा कई समस्याओं का समाधान, जानें इसका सर्वोत्तम प्रबंधन कैसे करें? Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 11 August, 2022 12:55 PM IST
हरियाणा सरकार ने कर्जमाफी का किया ऐलान

भारत में किसानों की तादात जितनी ज़्यादा है आय उतनी ही कम है. इसलिए हरियाणा सरकार के द्वारा साल 2022-23 में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसे लेकर राज्य सरकार ने रक्षाबंधन से पहले सभी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत हरियाणा सरकार ने प्रदेश के जिला, कृषि और भूमि विकास बैंक से जुड़े किसानों के कर्जमाफ़ी की घोषणा की है.

दरअसल, हरियाणा सरकार ने कर्जमाफ़ी के लिए 5 अगस्त 2022 को क़र्ज़ लेने वाले किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू करने का फैसला लिया है. यह योजना सिर्फ सरकारी बैंकों से क़र्ज़ लेने वाले किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत राज्य के कर्जदार किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों को बकाया ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान करने जा रही है.

इस तारीख तक का कर्ज चुकाने पर मिलेगी छूट

हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा है कि सरकार ने किसानों के हित के लिए एकमुश्त निपटान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के ज़रिए राज्य के सरकारी बैंकों के सभी कर्जदार किसानों को 31 मार्च 2022 तक के बकाया कर्ज़ को जमा करने पर छूट दी जाएगी और इसके साथ ही जिन किसानों की मृत्यु हो गयी है, उन किसानों के बच्चों को बकाया क़र्ज़ जमा करने पर ब्याज़ में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी साथ ही ब्याज़ जुर्माना और अन्य खर्चे भी माफ़ कर दिए जाएंगे.

किसनों के ऋण से जुड़े हुए कुछ आंकड़े

हरियाणा सरकार के द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में अभी 73,638 कर्जदार किसान हैं जिन पर 2070 करोड़ रुपए का कर्ज़ बकाया है. इसलिए इस योजना के लागू होने के बाद इन 73,638 किसानों को काफी राहत मिलेगी. इस बकाया कर्ज की राशि में 845 करोड रुपए मूलधन राशि, 1112 करोड़ रुपए ब्याज एवं 111 करोड़ रुपए का दंडात्मक ब्याज शामिल है.

ये भी पढ़ें: फ्री में बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), जानें- आयु-सीमा और ज़रूरी दस्तावेज़

पहले आने पर मिलेगा लाभ

सरकार की इस योजना में उपलब्ध जानकरी के अनुसार किसानों को पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत किसानों को 50 प्रतिशत तक छूट भी दी जाएगी.

 

योजना के लाभ के तहसील स्तर पर करें संम्पर्क

सरकार की ओर तहसील स्तर पर किसानों की सहायता करने के लिए 70 शाखाएं स्थापित की गयी है. जो भी किसान इस योजना का लाभ जल्द से जल्द लेना चाहते हैं वो इन शाखओं पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

योजना में आवेदन करने की विधि

सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार यदि लोन धारक को 31 मार्च 2022 को बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है, तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है. यह योजना सीमित समय के लिए है. ऐसे में पात्र किसान अपने सभी जरूरी कागज़ात  जैसे आधार कार्ड, ऋण से संबंधित कागजात, आया प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मृतक किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आदि को लेकर किसान अपने तहसील

English Summary: haryana sarkar announced the scheme for farmer's debt
Published on: 11 August 2022, 01:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now