Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 February, 2021 5:51 PM IST
Mera Pani Meri Virasat Scheme

आदिकाल से ही भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है, लेकिन  अफसोस यहां शुरू से ही कृषकों का हाल बदहाल रहा है. ऐसा नहीं है कि हमारी हुकूमत ने अन्नदाताओं की इस दयनीय दशा को बदलने की कोशिश न की हो. कालांतर में कई सरकारों ने कृषकों की स्थिति में सुधार करने हेतु प्रयास किए, मगर इसका सही ढंग से क्रियान्वयन न होने कि वजह से आजादी के सात दशक के बाद भी किसानों का हाल बदहाल है.

लेकिन सरकार की हर वो कोशिश जारी है, जिससे किसानों की स्थिति में सुधार लाया जा सके. एक ऐसी ही कोशिश हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने की है. फिलहाल तो यह कोशिश देश के अन्नदाताओं के लिए राहत का सबब साबित हो रही है. खैर, कौन सी, और कैसी है, मनोहर सरकार की ये कोशिश? बताएंगे आपको सब कुछ, लेकिन इससे पहले हम आपको बताते चले कि आखिर मौजूदा वक्त में देश के अन्नदाता हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के बारे में क्या सोचते हैं.

आखिर कौन सी है, वो योजना

यहां हम आपको बताते चले कि हरियाणा सरकार की इस योजना का नाम 'मेरा पानी मेरी विरासत है'. इस योजना का मुख्य ध्येय भूजल का हो रहे दोहन पर विराम लगाना है. सरकार अपनी इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार किसानों को धान की जगह गेहूं समेत अन्य फसलों को उत्पादित करने के लिए प्रतोसाहित कर रही है. प्रदेश के कई किसान सरकार की इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. विदित हो कि धान की खेती के दौरान भूजल का स्तर काफी मात्रा में कम होता है, लिहाजा सरकार ने भूजल के स्तर को बनाए रखने के लिए इस योजना की शुरूआत की है.

बड़े फायदेमंद साबित हो रही है ये योजना

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. इस योजना के जरिए हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने किसानों को 1,26,927 हेक्टेयर में धान की जगह दूसरी फसल उगाने के लिए राजी किया है. ऐसा करके राज्य सरकार भूजल को दोहन होने से रोकना चाहती है. इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल भी शुरू किया है, जिस पर किसानों को अपना पंजीकरण कराना होगा. सत्यापन की प्रक्रिया अभी-भी जारी है. इसके लिए हरियाणा सरकार किसानों को 7 हजार रूपए की प्रतोसाहन राशि भी दे रही है. बता दें कि जिन   किसानों ने सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है, उनके जमीन का सत्यापण किया जा रहा है. अब तक प्रदेश सरकार 90 हजार एकड़ से भी अधिक जमीन को सत्यापित कर चुकी है. सरकार की तरफ से किसानों को बतौर प्रोत्साहन 9 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है.

English Summary: haryana govt start Mera Pani Meri Virasat Scheme for farmers
Published on: 16 February 2021, 05:53 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now