किसानो की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर कई प्रकार की नई योजनाएं लेकर आती रहती हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी अपना योगदान देने के लिए और किसानों की आय में इजाफा करने के लिए एक योजना चलाई है, जिसे हरा चारा बीजाई योजना नाम दिया गया है.
इस योजना के तहत किसानों को हरा चारा उगाकर गौशालाओं को बेचने पर प्रति एकड़ 10 हजार रुपए राशि दी जाएगी. बताया जा रहा है कि यह राशि अधिकतम एक लाख रुपये तक हो सकती है. हरियाणा सरकार ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है. अगर देखा जाए, तो यह योजना किसानों के लिए बढ़ी ही लाभदायक साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मानसून के दौरान ऐसे करें हल्दी में खरपतवार प्रबंधन
योजना के लाभ के लिए हैं ये जरुरी चीजें
-
सबसे पहले किसान का हरियाणा का मूल निवीसी होना जरुरी है.
-
दूसरा यह कि किसान को अपने खेत में खेती करनी होगी.
-
तीसरा और जरुरी बात ये है कि यह सब्सिडी तभी मिलेगी जब चारा उगाकर गौशालाओं को बेचना होगा.
ऐसे करें आवेदन
किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) की आधिकारिक वेबसाइट 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' fasal.haryana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इस दौरान किसानों के पास आधार कार्ड, किसान का निवास प्रमाण पत्र, किसान का बैंक खाता विवरण या पासबुक की कॉपी, किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर, किसान का पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.