RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 12 December, 2025 5:46 PM IST
हरियाणा सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 116 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की

हरियाणा के किसानों के चेहरे पर फिर से खुशियां लौटी हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों की फसल नुकसान की भरपाई के लिए बड़ी सौगात दी है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीबन राज्य के 53,821 किसानों के बैंक खातों में 116 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की गई है और इस राशि को जारी इसलिए किया गया है ताकि बारिश में हुए किसानों के भारी नुकसान से उनको राहत मिल सकें. आगे जाने किस फसल पर कितना मुआवजा मिलेगा.

किस फसल पर कितना मिलेगा मुआवजा?

अगस्त से सितंबर के महीने में राज्य के किसानों को बारी बारिश का सामना करना पड़ा और जिसके चलते किसान भाइयों को काफी नुकसान उठाना पड़ा और भारी बारिश से खड़ी फसलें बर्बाद हो गई थी और कई जगहों पर पानी भरने से बाजरा, कपास, धान और गवार जैसी फसलें बुरी तरह प्रभावित हो चुकी थी. वहीं भारी नुकसान का आकलन करने के लिए ‘क्षतिपूर्ति पोर्टल’ खोला गया था और इस पोर्टल पर हजारों किसानों ने आवेदन किया.

वेरिफिकेशन होने के बाद सरकार ने सरकार ने 1 लाख 20 हजार 380 एकड़ कृषि भूमि पर वास्तविक नुकसान की पुष्टि करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा कदम उठाया और किसानों के खातों में जारी की मुआवजा राशि-

  • बाजरा के लिए: 35 करोड़ 29 लाख रुपये

  • कपास के लिए: 27 करोड़ 43 लाख रुपये

  • धान के लिए: 22 करोड़ 91 लाख रुपये

  • गवार के लिए: 14 करोड़ 10 लाख रुपये

किन किसानों को नही मिलेगा पैसा?

हरियाणा सरकार ने साथ ही यह फरमान भी जारी किया है कि जिन किसान भाइयों ने मुआवजे के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है उन किसानों को इस राशि का लाभ नही मिल सकेंगा और तो और कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन किया लेकिन समय सीमा के अनुसार दस्तावेज जमा नही करवाएं ऐसे किसानों की राशि में भी रुकावट आ सकती है.

इन तीन जिलों को हुआ भारी नुकसान

हरियाणा में अगस्त से सिंतबर के महीनों में इन तीन राज्यों को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा जिसमें चरखी दादरी, हिसार, भिवानी शामिल थे.

वहीं सरकार ने इन तीनों जिलों में इतनी राशि का वितरण किया जो इस प्रकार है-

  • चरखी दादरी- 23 करोड़ 55 लाख रुपये

  • हिसार- 17 करोड़ 82 लाख रुपये

  • भिवानी-12 करोड़ 15 लाख रुपये

साथ ही सरकार अन्य जिलों में भी नुकसान के हिसाब से मुआवजा वितरण कर रही है.

पैसा नही आया तो क्या करें?

जिन किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन किया था और फिर भी उन लाभार्थी के खातों में यह राशि नही पहुंची है, तो घबराए नहीं और इन जगहों के माध्यम से बड़ी आसानी से ऐसी परेशानी का हल निकाल सकते हैं इस प्रकार-

  1. पहले किसान कॉल सेंटर पर इन नंबर 1800-180-2117, 1800-180-2060 से संपर्क करें.

  2. दूसरा विकल्प है क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जाकर लॉगइन कर स्टेटस जांचें.

  3. तीसरा विकल्प है मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन और भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी चेक करें.

English Summary: Haryana government released compensation amount of Rs 116 crore in 53821 farmers
Published on: 12 December 2025, 05:57 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now