हरियाणा के करनाल जिले में स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा, 21 से 23 मार्च 2025 तक एक भव्य आयोजन का गवाह बनने जा रहा है. यहां आयोजित होने वाले "मेगा सब्जी एक्सपो 2025" में बंपर पुरस्कार, बागवानी प्रतियोगिता, नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. यह तीन दिवसीय आयोजन किसानों के लिए सुनहरा अवसर होगा, जहां वे खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, नए कृषि उपकरणों और नवीनतम शोधों से रूबरू हो सकेंगे.
इस एक्सपो में राज्य के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, कृषि वैज्ञानिक, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं देशभर से आए प्रगतिशील किसान हिस्सा लेंगे. आयोजन के दौरान किसानों को मिनी ट्रैक्टर, पावर वीडर और विभिन्न कृषि उपकरण पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपनी खेती को और उन्नत बना सकें. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
किसानों के लिए शानदार अवसर
किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराने के लिए समय-समय पर मेलों एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है. इस बार हरियाणा सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित मेगा सब्जी एक्सपो किसानों के लिए कई अवसर लेकर आया है. यह आयोजन न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि करेगा बल्कि उनकी उत्पादकता को भी बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इस एक्सपो में बागवानी से संबंधित नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे किसानों को अपने खेतों में नवीनतम प्रयोग करने की प्रेरणा मिलेगी.
बागवानी प्रतियोगिता और बंपर पुरस्कार
मेगा सब्जी एक्सपो 2025 में सब्जी उत्पादकों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. टमाटर, आलू, प्याज, गोभी, मिर्च, हल्दी, अदरक, लहसुन जैसी विभिन्न फसलों की बेहतरीन पैदावार करने वाले किसानों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे.
एक्सपो के दौरान हर दिन किसानों को एक मिनी ट्रैक्टर, एक पावर वीडर और दस कृषि मशीनरी यंत्र प्रदान किए जाएंगे. इस तरह कुल मिलाकर तीन मिनी ट्रैक्टर, तीन पावर वीडर और तीस कृषि मशीनें किसानों को इनाम के रूप में दी जाएंगी. यह पहल न केवल किसानों को प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगी.
कृषि तकनीकों और कंपनियों की प्रदर्शनी
सब्जी एक्सपो में किसानों को उन्नत खेती तकनीकों की जानकारी देने के लिए 200 से अधिक बागवानी से जुड़ी कंपनियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में नवीनतम कृषि यंत्र, जैविक खाद, उन्नत बीज, ड्रिप इरिगेशन, ग्रीनहाउस तकनीक और अन्य आधुनिक कृषि उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा. किसानों को विशेषज्ञों द्वारा इन तकनीकों के उपयोग और उनके फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
तीन दिवसीय बागवानी सेमिनार
मेगा सब्जी एक्सपो में तीन दिनों तक लगातार बागवानी से जुड़े सेमिनार आयोजित किए जाएंगे. इन सेमिनारों में कृषि वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ किसानों को नवीनतम बागवानी तकनीकों के बारे में जानकारी देंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन
एक्सपो में किसानों और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए रागनी, जादूगरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.