सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए हरियाणा सरकार (Government of Haryana) की तरफ से अच्छा मौका आया है. दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा सीईटी 2023 मेन्स अधिसूचना (Haryana CET 2023 Mains Notification) की घोषणा कर दी है. जिसमें बताया गया है कि विभाग ने 31 हजार से भी अधिक ग्रुप सी पोस्ट (Group-C post) के लिए योग्य उम्मीदवार के ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ताकि उम्मीदवारों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
Haryana CET Mains Notification 2023 में ऐसे करें आवेदन ?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, Haryana CET Mains Notification 2023 में आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च यानी कल से शुरु हो चुकी है और वहीं इसकी आवेदन की अंतिम प्रक्रिया 5 अप्रैल 2023 है.
कुल पद
इस भर्ती के लिए कुल रिक्ति पदों की संख्या 31529 पद है, जो ग्रुप सी पोस्ट (group-c post) के लिए है.
शैक्षिक योग्यता
इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से 10वीं, 12वीं कक्षा, यूजी/पीजी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए युवाओं की आयु 18 से 42 साल तय की गई है.
ये भी पढ़ेंः NTA ने तैयार किया 2023 की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल, जानिए कब होंगे JEE Main, NEET और CUET के एग्जाम
ऐसे करें Haryana CET Mains Notification 2023 में आवेदन?
अगर आप भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ग्रुप सी पोस्ट के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.