अगर आप भी न्यू ईयर के दिन पार्टी का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आप डर रहे है कि कहीं पार्टी के दौरान आपने शराब पी ली तो आप वाहन चलाकर घर कैसे जाएंगे, तो घबराए नहीं यह खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि आप कितनी मात्रा में शराब पीकर मोटर वाहन चला सकते हैं.
लिमिट से अधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना
अक्सर आपने देखा होगा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाता है और फिर या तो उन्हें जेल भेजा जाता है या फिर उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाकार छोड़ दिया जाता है. यातायात नियम के मुताबिक पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने पर आपका 10,000 रुपए तक का चालान कटेगा. बता दें कि कई केस में तो यह भी पाया गया है कि अत्यधिक मात्रा में शराब पीकर पाएं जाने पर और साथ ही पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी से बात करने पर जुर्माना व जेल दोनों हो सकती है. लेकिन ऐसे में अगर आप चालान व सजा से बचना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें.
जानें कितनी मात्रा में शराब पीकर चलाएं वाहन
पार्टी से आते समय अगर आप शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं और उस दौरान पुलिस आपको पकड़ लेती है, ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी के द्वारा आपका बीएसी टेस्ट (BAC Test) किया जाता है, जिसमें अगर आपके ब्लड में अल्कोहल (शराब) की मात्रा एक लिमिट में पाई जाती है. तो आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है.अल्कोहल की यह मात्रा करीब 30 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर ब्लड तक होनी चाहिए. तभी आप यातायात नियमों के तहत वाहन चला सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 4 दिसंबर से ड्राई डे की शुरुआत, लोग नहीं पी पाएंगे शराब
नए साल पर होगी सख्ती
अक्सर देखा गया है कि नए साल या फिर किसी भी त्योहार के दिन देश में लोग कई नियमों को तोड़ते हैं. लेकिन इस बार यानी न्यू ईयर की पार्टी (new year party) पर ऐसा कुछ नहीं होगा. सरकार के द्वारा नए साल के दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिसकर्मी 31 दिसंबर की रात से ही सड़कों पर सख्ती के साथ तैनात रहेंगे.