जब से सरकार ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया है, तब से सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आती रहती है जिससे किसानों को अधिक लाभ हो. वह तकनीकों का इस्तेमाल कर अपनी खेती की जमीन पर खेती स्मार्ट तरीके से कर सकें. एक ऐसी ही योजना ‘मारी योजना’ है जिसकी शुरुआत गुजरात सरकार ने किया है. योजना के तहत किसानों को स्मार्ट फोन खरीद पर 40% तक की सब्सिडी मिलेगी. यानी किसान लगभग आधी कीमत पर स्मार्ट फोन को खरीद पाएंगे.
फोन खरीद पर कितना मिलेगा अनुदान?
‘मारी योजना, के तहत किसान भाईयों को बड़ा फायदा होने वाला है. अब हर किसान के पास स्मार्ट फोन होगा क्योंकि अब राज्य सरकार दे रही है किसानों को 40% तक की सब्सिडी की छूट और अधिकतम राशि ₹6,000 (जो भी कम हो) इसका एक उदाहरण-
-
यदि स्मार्टफोन की कीमत ₹12,000 है, तो किसान को ₹4,800 सब्सिडी मिलेगी.
-
यदि फोन ₹20,000 का है, तो भी अधिकतम सहायता ₹6,000 ही मिलेगी.
किसानों को मिलेगा क्या लाभ?
गुजरात सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है. स्मार्टफोन आज केवल एक संचार माध्यम नहीं, बल्कि खेती का महत्वपूर्ण उपकरण बन चुका है. इसके माध्यम से किसान—
-
मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान जान सकते हैं.
-
मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, PM-Kisan जैसी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
-
कृषि उत्पादों के बाजार भाव तुरंत देख सकते हैं.
-
खेती से जुड़े वीडियो, आधुनिक तकनीक एवं वैज्ञानिक सलाह प्राप्त कर सकते हैं.
-
ड्रोन, सेंसर और अन्य स्मार्ट कृषि तकनीक से जुड़ सकते हैं.
-
साथ ही सरकार मानती है कि स्मार्टफोन के माध्यम से किसान ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में बढ़ोतरी होगी.
कौन होगा पात्र?
-
इस योजना में राज्य के भूमिधारक किसान ही अप्लाई कर सकते हैं.
-
किसान इस बात पर जरुर ध्यान दें कि अगर उनके पास एक से अधिक खाते हैं, तो वह इस स्कीम का लाभ केवल एक बार ही प्राप्त कर सकते हैं.
-
इस योजना का लाभ वहीं किसान उठा सकते जो गुजरात के मूल निवासी हो.
-
इस योजना की सब्सिडी का फायदा वह किसान उठा सकते हैं जिन्होंने इससे पहले इस योजना का लाभ न लिया हो.
-
किसान के पास उसकी खेत की जमीन का पूरा रिकॉर्ड होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
-
किसान पहले सरकारी ‘मारी योजना, पोर्टल पर लॉगिन करें.
-
इसके बाद किसान पंजीकरण करवा लें.
-
अप्लाई करने के बाद स्मार्टफोन खरीद की बिल/इनवॉइस अपलोड करें.
-
इसके बाद आधार व बैंक विवरण भरें.
-
और फिर उसके बाद आवेदन सबमिट कर दें.