हिम्मतनगर/साबरकांठा (गुजरात): केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों से संबंधित बैठक कर चुनावी रणनीति तय की.
इस दौरान कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा गुजरात में पुनः अपनी जीत का परचम लहराएगी.
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मत डाले जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होना है और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही 8 दिसंबर को गुजरात व हिमाचल के वोटों की गिनती भी हो जाएगी.
बता दें कि वर्तमान में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट हैं, जिसमें से कुल बीजेपी के 111 विधायक हैं, तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस के पास 62 विधायक है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 77 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद पार्टी के 15 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था.
इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी गुजरात की राजनीति में एंट्री की है. जिससे अब बीजेपी व कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि गुजरात हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. लेकिन हाल ही में हुए पंजाब चुनाव को भी हमें नहीं भूलना चाहिए, जहां पर आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की थी.