चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मत डाले जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होना है और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही 8 दिसंबर को गुजरात व हिमाचल के वोटों की गिनती भी हो जाएगी.
हिमाचल और गुजरात में चुनाव आमतौर पर एक साथ होते हैं, चुनाव आयोग ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए गुजरात के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है.
बता दें कि वर्तमान में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से कुल बीजेपी के 111 विधायक हैं, तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस के पास 62 विधायक है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 77 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद पार्टी के 15 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था.
इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी गुजरात के रण में एंट्री कर ली है. जिससे अब बीजेपी व क्रांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि गुजरात हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. लेकिन हाल ही में हुए पंजाब चुनाव भी हमें नहीं भूलने चाहिए, जहां पर आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: PM Kisan 13th Installment Update: किसानों के खाते में इस दिन आयेगा 13वीं किस्त का पैसा, लेकिन पहले करने होंगे ये दो सबसे जरूरी काम
आयोग ने मीडिया को बताया कि गुजरात में करीब 4.9 करोड़ योग्य मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 34,000 सहित लगभग 51,000 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.