Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 18 November, 2022 12:35 PM IST
गन्ना किसानों के लिए अहम खबर

देश के लगभग सभी राज्यों में गन्ना खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी सरकारें गन्ना खरीद के बाद किसानों को उपज का समय पर भुगतान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.  इसी सिलसिले में प्रदेश सरकारे नए-नए प्रयोग कर रही हैं, साथ ही भुगतान का कार्य सही से हो इसके लिए कई ठोस कदम उठा रही है. इस कड़ी में उत्तरप्रदेश सरकार के गन्ना विभाग ने किसानों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसानों को जल्द से जल्द सरकारी आदेश का पालन करना होगा, वरना उनकी गन्ना पर्ची निरस्त हो सकती है.

जारी आदेश में बताया गया है कि गन्ना की एसएमएस पर्ची प्राप्त करने के लिए किसान अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच करवा लें. अधिकारियों ने बताया कि किसानों को SMS  के जरिए गन्ना पर्ची भेजी जाएंगी. अगर मोबाइल फोन ऑफ रहता है, या नेटवर्क के बाहर रहता है तो गन्ना पर्चा का मैसेज अगले 24 घंटे में अपने आप कैंसिल हो जाएगा. ऐसे में सरकार ने गन्ना किसानों से अपील की है कि वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच करवा लें.

बता दें कि उत्तरप्रदेश गन्ना का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है. कुल गन्ना उत्पादन का 51 प्रतिशत गन्ना और 38 प्रतिशत चीनी का उत्पादन अकेले यूपी में ही होता है. देश की 520 चीनी मिलों में से 119 यूपी में है. जिनमें राज्य के लाखों किसान अपना गन्ना उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में उत्तप्रदेश की सरकार किसानों की गन्ना खरीद और भुगतान का खास ख्याल रखती है. इसी कड़ी में सरकार ने यह नई गाइडलाइन जारी की है. 

उत्तप्रदेश सरकार के गन्ना विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई बार पंजीकरण करते समय किसान गलत नंबर दर्ज कर देते हैं, कुछ किसान रजिस्टर्ड नंबर ही बदल लेते हैं. ऐसे में गन्ना विभाग की तरफ से एसएमएस पर्ची मिलने में दिक्कत होती है. कई बार एसएमएस का इनबॉक्स फुल रहने पर भी पर्ची रद्द हो जाती है. ऐसे में किसान सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने सही नंबर अपडेट करवाया हो. साथ ही गन्ना विभाग ने गाइडलाइन जारी की हैं कि किसान भाई गन्ना पर्ची न मिलने तक नेटवर्क कवरेज एरिया में रहें, ताकि मैसेज सही समय पर पहुंच सके.

परेशानी आने पर यहां संपर्क करें

गन्ना उत्पादक किसानभाई जो अपना नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं. उनकी मदद के लिए यूपी गन्ना विभाग ने एक हेल्पनाइन नंबर जारी किया है. इच्छुक किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-121-3203 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.

इसके अलावा मोबाइल नंबर की जांच करने या अपडेट करने में कोई समस्या आने पर किसान गन्ना पर्यवेक्षक या समिति सचिव से संपर्क कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: किसान लाभ कमाने के लिए गन्ने का करें सही इस्तेमाल, यह रही नई तकनीक की मशीनें, जानें इनकी कीमत

विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसान का नंबर गलत है या नया नंबर जारी हुआ है, तो वह तुरंत अपने गन्ना पर्यवेक्षक को इसकी जानकारी दें और समिति सचिव से बातचीत कर सही नंबर अपडेट करवा लें.

बता दें कि विभाग की ओर से किसानों को एसएमएस के जरिए गन्ना पर्ची भेजने का काम शुरु हो गया है. ऐसे में किसान अपना मोबाइल चेक करते रहें.

English Summary: Guidelines issued for sugarcane farmers, complete this work soon
Published on: 18 November 2022, 12:42 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now