एक प्रमुख कृषि अर्थव्यवस्था के रूप में, भारत के ट्रैक्टर उद्योग के विकास को सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की पहल से गति मिली है. ट्रैक्टर कृषि उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण बने रहेंगे, लेकिन उन्हें अधिक लचीला, कुशल और अधिक टिकाऊ बनने की आवश्यकता होगी.
विद्युतीकरण जैसी अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक्टरों की बढ़ती मांग से कृषि उपकरण के बाजार मूल्य में वृद्धि होगी. हालांकि, कृषि उपकरणों की ऊंची कीमतें बाजार के विकास पथ में बाधाएं पैदा कर सकती हैं.
इसी कड़ी में Eeconomic Times, ETAuto Farm Equipment Summit 2022 ('ETAuto कृषि उपकरण शिखर सम्मेलन 2022') का आयोजन करने जा रहा है. ये सम्मेलन 28 सितंबर,2022 को द ललित, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
इस 'ETAuto कृषि उपकरण शिखर सम्मेलन 2022' का विषय “भारत वॉल्यूम के हिसाब से सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है, लेकिन क्या यह वैल्यूएशन में तेजी पकड़ पाएगा? शीर्ष उद्योग के नेताओं से पता करें” रखा गया है. इस ETAuto Farm Equipment Summit 2022(#ETAutoFES) में 'कृषि जागरण' Media Partner के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहा है.
बता दें कि ETAuto फार्म इक्विपमेंट समिट का तीसरा संस्करण मौजूदा मुद्दों, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों और बाजार के अवसरों पर चर्चा करेगा. इसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों के उद्योग जगत के नेता नवीनतम विकास और मौजूदा मुद्दों जैसे TREM-IV, वित्त पोषण, विद्युतीकरण, आदि पर चर्चा और बहस करेंगे.
इस सम्मेलन में Invited Speakers के नाम निम्न दिए गए हैं-