Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 25 May, 2021 7:39 PM IST
Farmer Guidelines

वैसे तो इस कोरोना काल में समाज के हर तबके को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मगर इस बीच जिस तरह की समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ रहा है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. किसान भाइयों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

सरकार के मुताबिक, यह निर्देश किसान भाइयों की सलामती के लिए जारी किए गए हैं, ताकि हमारे अन्नदाता कोरोना काल में खुद को महफूज रख सके. बता दें कि कोरोरना का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है. बेशक, संक्रमण दर अभी पिछले कुछ दिनों से कम हो चुका हो, मगर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार ने किसान भाइयों की सलामती को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं और उनसे मांग की है कि वे कोरोना काल में खुद को महफूज ऱखें. आइए अब हम आपको सरकार के इन नियमों से रूबरू कराते हैं.

क्या है, सरकार के यह नियम

खुद के औजार का इस्तेमाल करें:  किसान भाइयों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह खेती किसानी के दौरान खुद के औजारों का इस्तेमाल करें. दूसरों के हथियारों पर आश्रित न रहे. यह तरीका संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकता है. लिहाजा, यह लाजिमी रहेगा कि किसान भाई खुद के ओजारों का ही इस्तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर उसे सेनिटाइज भी करें. ऐसा करके किसान संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

धूम्रपान करने से परहेज करें: आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि ग्रामीण इलाकों में हमारे किसान भाई पारस्परिक स्नेह के सैलाब में सराबोर होकर एक साथ बैठकर धूम्रपान कर लिया करते हैं, लेकिन दिशानिर्देश में किसान भाइयों को ऐसा करने के लिए साफ मना किया गया है. सरकार का कहना है कि किसान भाइयों में यह प्रवृत्ति संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकती है, लिहाजा किसान भाइयों को ऐसा करके खुद को महफूज रखना चाहिए.

पानी और साबून का करें इस्तेमाल:  सरकारी दिशानिर्देश के मुताबिक, किसान भाइयों को खेत में पानी, साबून और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है. इससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है.

मास्क लगाए रखें: किसान भाइयों से यह साफ अपील की गई खेत में रहने के दौरान मुंह पर मास्क जरूर लगाए. बिना मास्क लगाए खेती न करें.

डॉक्टर से करें संपर्क:  अगर किसान भाई स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.

ग्रमीण इलाकों में बरप रहा कोरोना का कहर

आपको बताते चले कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ग्रामीण इलाकों में संक्रमण चरम पर पहुंच चुका है. शहरी इलाकों में हालात कमोबेश दुरूस्त बने भी हुए हैं, मगर ग्रामीण इलाकों में हालात इस बार कुछ ज्यादा दुरूह हो चुके हैं, इसलिए सरकार की तरफ से किसान भाइयों को कोरोना से बचने के लिए साफ निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

English Summary: Govt issued a guideline for farmer
Published on: 25 May 2021, 07:46 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now