देश में लोग पहले से ही महंगाई से परेशान थे ऐसे में लोगों की जेब को काटने के लिए सरकार ने एक और नया फरमान जारी किया. जिसके चलते आने वाले समय में बढ़ती महंगाई की रफ्तार में और गति देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि पिछले महीने चंडीगढ़ में GST काउंसिल की एक बैठक हुई थी जिसमें सरकार ने डेयरी प्रोडक्ट समेत कई ऐसी वस्तुओं पर GST लगाने का फैसला लिया जोकि अब तक इसके दायरे के बाहर थीं. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर 18 जुलाई से अमल किया जाएगा और GST की नई दरें 18 जुलाई से ही लागू की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: दूध- दही की कीमतों में होगा इजाफा, डेयरी उत्पादों में लागू की गई जीएसटी दर
दही, लस्सी पर लगेगा पांच प्रतिशत GST
18 जुलाई से पैकिंग वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी GST लगाया जाएगा. जिसके चलते इन चीजों का मंहगा होना तय है. ये आइटम्स पहले GST के दायरे से बाहर थे, लेकिन सरकार ने अब इन्हें भी इस दायरे में शामिल कर लिया है. हालांकि, अमूल (AMUL) और मदर डेयरी (Mother Dairy), जैसी कंपनियां जो कि ये प्रोडक्ट बनाती है, उनकी तरफ से इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया है.
ये चीजें भी हो सकती हैं महंगी
सरकार ने दही-लस्सी के अलावा कई और प्रोडक्ट पर भी 18 जुलाई से GST बढ़ाने का फैसला किया जिसमें आपके और हमारे घर में रोशनी करने वाले एलईडी लाइट्स और लैंप भी शामिल हैं. एलईडी लाइट्स और लैंप पर लगने वाली GST को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
इसलिए आने वाले दिनों में एलईडी लाइट्स की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शॉर्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच और केक-सर्विस आदि पर अब 18 फीसदी की दर से GST वसूला जाएगा.