PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: भारत के 10 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं.जिन्हें अब तक पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त मिल चुकी है. वहीं किसानों को लंबे वक्त से पीएम किसान की 12वीं किस्त का इंतजार है.ऐसे में इन किसानों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
सरकार किसानों को देगी दिवाली गिफ्त
केंद्र की मोदी सरकार इस महीने पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे को कभी भी रिलीज कर सकती है. किसानों के लिए इस दिवाली इसे सरकार की तरफ से गिफ्त के तौर पर देखा जा रहा है. ताजा अपडेट की मानें तो अक्टूबर महीने में और ज्यादा चांस है कि दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए जायेंगे.
क्यों हो रहा है पीएम किसान की 12वीं किस्त में लेट?
PM kisan की 12वीं किस्त के पैसे सितंबर महीने में आने वाला था,लेकिन इसके लेट होने की पीछे की सबसे बड़ी वजह भूलेखों की सत्यापन में देरी को बताया जा रहा है.इसके साथ ही किसानों द्वारा ई-केवाईसी कराने में देरी भी इसके पीछे की एक बड़ी वजह है.आपको बता दें कि उन्हीं किसानों को पीएम किसान का पैसा मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कराया है. ऐसे में अगर आपने अब तक ये काम पूरा नहीं किया है, तो जल्द ही पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर जल्द से जल्द ये काम पूरा कर लें.
इसके साथ ही इस योजना का लाभ उनको मिलेगा जो किसान इस योजना के पात्र किसानों की सूची में आते हैं.वही अगर आपने आवेदन फॉर्म को भरते समय कोई गलती की है तो भी आपके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जायेंगे और आप पीएम किसान की 12वीं किस्त से वंच्छित रह जायेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा
इस टॉल फ्री नंबर पर मिलेगा हर समस्या का सामाधान
अगर आपके मन में इस योजना को लेकर कोई शिकायत या कोई परेशानी है, तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना की टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
यहां आप कॉल करके इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को बड़े ही आसानी से लें सकते हैं. इसके साथ ही आप पीएम किसान से जुड़े किसी भी सवाल को pmkisan-ict@gov.in ई-मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं.