उत्तर प्रदेश में मुफ्त बिजली (Free Electricity in Uttar Pradesh) को लेकर विपक्षी दलों के लंबे-चौड़े वादों के बीच किसानों को राहत देने का ऐलान किया गया है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election 2022) से पहले लगभग सभी पार्टियां आम जनता से बिजली को लेकर बड़े-बड़े वादे करती नजर आ रही है. राजनीती में यह सब दांव-पेंच तो चलते रहते हैं. लेकिन इसके अलावा, ख़ुशी की खबर यह है कि अब किसानों को बिजली बिल पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली! (Farmers of Uttar Pradesh will get Free Electricity!)
-
योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके बिजली बिलों में 50 फीसदी की छूट (50% Subsidy on Electricity Bills) देने का ऐलान किया है.
-
इस फैसले से राज्य के खजाने पर प्रति वर्ष 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-
राज्य सरकार यह राशि यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UP Power Corporation Limited) को अनुदान के रूप में प्रदान करेगी.
-
यह छूट किसानों द्वारा सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले निजी नलकूपों के Bijli Bills पर लागू होगी.
13 लाख किसानों को होगा मुफ्त बिजली का लाभ (13 Lakh Farmers Will Get the Benefit of Free Electricity)
-
यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार निजी नलकूप कनेक्शन (Private Tube Well Connection) पर लगने वाले बिजली शुल्क में किसानों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
-
इस निर्णय से राज्य में निजी नलकूप कनेक्शन वाले 13 लाख किसानों को लाभ होगा.
-
इससे पहले योगी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बढ़ाने का ऐलान किया था.
मुफ्त बिजली की मुख्य विशेषताएं (Main Features of Free Electricity)
-
पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार से अनुदान मिलने के बाद टैरिफ में संशोधन किया जाएगा.
-
इसके मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर कनेक्शन रखने वाले उपभोक्ता को 2 रुपये प्रति यूनिट की वर्तमान दर के बजाय एक रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा.
-
एक हॉर्स पावर के कनेक्शन पर फिक्स चार्ज मौजूदा 70 रुपये से घटाकर 35 रुपये कर दिया जाएगा.
-
ऊर्जा कुशल पानी पंप (Energy Efficient Water Pump) के लिए 65 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करने वाले किसानों को संशोधित टैरिफ के तहत 83 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा.
-
शहरी क्षेत्रों में निजी नलकूपों की बिजली दर 6 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 3 रुपये प्रति यूनिट की जाएगी.
मुफ्त बिजली को लेकर चुनावी वादें (Election Promises about Free Electricity)
चुनावी जंग को लेकर यूपी में लगभग हर पार्टी बिजली को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने जहां सत्ता में आने पर उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.
वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 400 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. सपा-आप हो या कांग्रेस सभी ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त असीमित बिजली देने का वादा किया है.
भाजपा जहां विपक्ष द्वारा मुफ्त बिजली को लेकर किए गए बड़े-बड़े वादों पर संदेह जताती रही है, वहीं वह भी किसानों के लिए बड़ी घोषणा करके उसी लीग में शामिल हो गई है.
बता दें कि महामारी और आगामी विधानसभा चुनावों के कारण, यूपी में पिछले दो वर्षों से बिजली की दरों में वृद्धि नहीं की गई है.