सरकारी नौकरी को पाना हर एक व्यक्ति का सपना होता है, इसलिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत और अपनी हर एक कोशिश करता हैं, जिसे उसे जैसे तैसे एक सरकारी नौकरी मिल जाए.
आपको बता दें कि बेरोजगारी के इस समय अगर लोगों को नौकरी का एक मैसेज या लिंक आता हैं.
तो वह उसपर बिना सोचे समझे अप्लाई कर देते हैं और ऐसे में उसके साथ रोजगार देने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाता हैं. हर साल भारत में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. अगर आप भी रोजगार प्राप्त करने के लिए ऐसी ही किसी भी लिंक को खोलकर अप्लाई कर देते हैं. तो आप उसे जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित कर लें. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय मिशन रोजगार योजना के नाम पर एक वेबसाइट पर 1280 रूपए के आवेदन शुल्क भरने पर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला (what is the whole matter)
जानकारी के मुताबिक, भारतीय योजना मिशन रोजगार नाम की एक वेबसाइट में बताया जा रहा है कि लोगों को भारतीय योजना मिशन के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए बस 1280 रुपए का एक आवेदन फॉर्म भरना होगा और फिर उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाएगा. ये ही नहीं इस वेबसाइट की लिंक को हर जगह शेयर किया जा रहा है. जिससे काफी लोग इस लिंक http://bmrygovt.in/index/php को खोलकर इस फर्जीवाड़े में फंस कर अपने पैसे गवा देते हैं.
फर्जी वेबसाइट (fake website)
तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इस लिंक की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक ने इसकी जांच की और फिर उन्होंने आपने एक ट्वीट पर बताया कि- सोशल मीडिया पर भारतीय योजना मिशन के नाम शेयर की जा रही लिंक और उसमें बताए गए 1280 रुपए देकर बदले में सरकारी नौकरी देने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ेः सरकारी नौकरी पाने के लिए अभी करें आवेदन, हर महीने मिलेगा 50,000-1,00000 का वेतन
दरअसल, यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के द्वारा इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाया गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप इस तरह की किसी भी लिंक को शेयर या खोलते हैं, तो आपका सारा डेटा और साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी योजना की किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट या उससे जुड़े अपने नजदीकी विभाग से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.