मशरूम की खेती (Mushroom Farming) पर हिमाचल प्रदेश के आईसीएआर-डीएमआर (सोलन) ने उद्यमियों, किसानों व अन्य लोगों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अवेलेबल हैं.
मशरूम प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैलेंडर 2022 (Mushroom Training Training Calendar 2022)
किसानों के लिए मशरूम ट्रेनिंग का प्रशिक्षण 7 दिन के लिए चलाया जाएगा.
दिन- 06 से 12 अगस्त
शुल्क- 15000 प्रति प्रशिक्षु
ट्रेनर: डॉ सतीश कुमार और डॉ. अनुपम बरही
छोटे/सीमांत किसानों/उत्पादकों के लिए मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण (ऑफलाइन) 6 दिन चलाया जाएगा.
दिन- 12 से 17 सितंबर
शुल्क: 7500 प्रति प्रशिक्षु
ट्रेनर: डॉ. अनिल कुमार और डॉ श्वेता बिजला
मशरूम की खेती प्रौद्योगिकी पर अगला प्रशिक्षण (ऑनलाइन) 5 दिन चलाया जाएगा.
दिन- 26 से 30 सितंबर
शुल्क- 3000 प्रति प्रशिक्षु
ट्रेनर- डॉ. बी. एल. अत्रीक और डॉ. ए. दत्तात्रेय
स्पॉन मशरूम प्रशिक्षण कैलेंडर 2022-23 (Spawn Mushroom Training Calendar 2022-23)
मशरूम स्पॉन उत्पादन प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण (ऑफलाइन) निम्नलिखित महीनों में 3 चलाया जाएगा.
28 से 30 जुलाई
25 से 27 अगस्त
19 से 21 सितंबर
13 से 15 अक्टूबर
17 से 19 नवंबर
15 से 17 दिसंबर
19 से 21 जनवरी 2023
23 से 25 फरवरी 2023
16 से 18 मार्च 2023
सभी का ट्रेनिंग शुल्क- 3000 प्रति प्रशिक्षु
ट्रेनर- डॉ. वी.पी. शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, जीत राम और पारुल वर्मा
आवेदन और भुगतान कैसे करें (How to apply and pay)
यदि आप मशरूम की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और इसमें इच्छुक हैं तो आप अधिक जानकारी https://dmrsolan.icar.gov.in/html/trainingcalender.html ले सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक कर आप नीचे जाएंगे तो आपको भुगतान और आवेदन करने का माध्यम दोनों दिखेगा. इसमें स्टेप्स दिए गए हैं. जिसको आपको फॉलो करना होगा.