NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 1 November, 2022 10:12 AM IST
पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों की आय होगी दोगुनी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को पूर्वोत्तर भारत में दो दिवसीय मिजोरम राज्य के दौरे पर पहुंचे. राजधानी आइजोल एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कृषि अधिकारियों ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत किया.

उसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मिज़ोरम के आइज़ोल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और बहु ​​प्रौद्योगिकी परीक्षण केंद्र का उद्घाटन कर किसानों एवं किसान संघ प्रमुखों से संवाद किया.

कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के कृषि क्षेत्रों में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र जलवायु विविधता के साथ-साथ संसाधन युक्त और अपार क्षमता वाला है जो देश और विश्व के निर्माण में सहयोग कर सकता है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर हैं. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को जैविक खेती के हब के रूप में विकसित करने का दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने कहा कि यहां बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए आपार संभवनाएं है, जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक खुशहाली आ सकती है.

पूर्वोत्तर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार

कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने से पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पहले राजधानी आइजोल में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वनलाह मुआखा के साथ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: किसान परिवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे: कैलाश चौधरी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 8 सालों में पूर्वोत्तर में शांति लाने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने के लिए अनेक प्रयास किए हैं. पूर्वोत्तर की भाषा, संस्कृति, खानपान और वेशभूषा को पूरा देश अपनी धरोहर मानता है और इस क्षेत्र की पहचान को बचाए रखने और इसके संवर्धन के लिए मोदी सरकार प्रयासरत है.

English Summary: Government is developing Northeast region as a hub of organic farming under the leadership of PM Modi: Kailash Choudhary
Published on: 01 November 2022, 10:16 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now