सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 16 March, 2024 11:09 AM IST
मधुमक्खी पालकों के लिए खुशखबरी!

Honey Export: शहद का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब किसानों को शहद का बेहतर दाम मिलेगा. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. दरअसल, सरकार ने प्राकृतिक शहद पर इस साल दिसंबर तक 2 हजार डॉलर प्रति टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगाया. यानी इस मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस से नीचे शहद निर्यात (Honey Export) की अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से साफ तौर पर किसानों को फायदा होगा और उन्हें शहद का बेहतर दाम मिल पाएगा.

इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्राकृतिक शहद (Natural Honey) का निर्यात पहले मुफ्त रहा है. ऐसे में अब इस पर 2 हजार डॉलर प्रति टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगाया गया है. जो 31 दिसंबर, 2024 तक या अगले आदेश तक लागू किया जाता है.

15 करोड़ 32.1 लाख डॉलर का निर्यात

बता दें कि वित्त वर्ष (2023-24) में अप्रैल-जनवरी के दौरान प्राकृतिक शहद (Natural Honey) का निर्यात 15 करोड़ 32.1 लाख डॉलर का हुआ. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह राशि 20.3 करोड़ डॉलर थी. अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे प्रमुख निर्यात गंतव्यों में भी शामिल हैं.

किसानों को मिलेगा बेहतर दाम

‘कनफेडरेशन ऑफ एपिकल्चर इंडस्ट्री' ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. संस्था के एक एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों को अच्छा दाम मिलेगा. उन्होंने कहा कि शहद निर्यातकों (Honey Exporters) के बीच की प्रतिस्पर्धा के कारण शहद कम दाम पर निर्यात किया जा रहा था. शहद निर्यातक सस्ते दाम पर किसानों से शहद खरीद रहे थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को शहद का बेहतर दाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि निर्यातकों को वर्ष 2022-23 में शहद निर्यात (Honey Export) के लिए लगभग 3 हजार डॉलर प्रति टन का दाम मिलता था, जो आपस की प्रतिस्पर्धा की वजह से मौजूदा समय में घटकर 1,400 डॉलर प्रति टन रह गया है.

लेकिन पिछले महीने वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, राजेश अग्रवाल (जिनके अंतर्गत डीजीएफटी आता है) के साथ हुई सीएआई के शहद उत्पादक किसानों और शहद निर्यातकों की बैठक में यह परस्पर सहमति बनी कि एमईपी लगाये जाने के बाद निर्यातकों को शहद ऊंचे दाम पर बेचना होगा और अधिक कीमत मिलने पर उन्हें किसानों को अधिक भुगतान करना होगा.

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अप्रैल-जनवरी के दौरान प्राकृतिक शहद के निर्यात से प्राप्ति 2022-23 के 20.3 करोड़ डॉलर के मुकाबले घटकर 15 करोड़ 32.1 लाख डॉलर रहने की वजह निर्यातकों की आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण कम दाम पर शहद निर्यात करने की होड़ थी.

English Summary: government imposed Minimum Export Price of 2 thousand dollars per tonne on natural honey export
Published on: 16 March 2024, 11:10 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now