Fertilizer: केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के लिए कम कीमत पर सल्फर कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाने जा रही है. इसके लिए सरकार ने यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर कोटेड यूरिया को लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार इस संबंध में यूरिया निर्माण कंपनियों को इसकी जानकारी देने के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की अपनी बैठक में 28 जून, 2023 को "यूरिया गोल्ड" के नाम से सल्फर लेपित यूरिया (Sulphur Coated Urea) का प्रस्ताव पेश किया गया था. जिसे मंत्रालय द्वारा अब मंजूरी दी जा रही है.
केंद्र सरकार जल्द ही यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर लेपित यूरिया बाजार में लॉन्च करेगी. अधिसूचना के अनुसार, इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी ने 40 किलोग्राम बैग में सल्फर लेपित यूरिया को नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के समान एमआरपी पर पेश करने की मंजूरी दे दी है. इसकी कीमत जीएसटी सहित 266.50 रुपये होगी.
क्या है सल्फर कोटेड यूरिया?
बता दें कि सल्फर कोटेड यूरिया एक कृषि उर्वरक है, जिसमें यूरिया (Urea) नामक नाइट्रोजन युक्त उर्वरक को सल्फर से आवृत्त किया जाता है. इस प्रक्रिया को सल्फर कोटिंग कहा जाता है. यह उर्वरक कृषि में पौधों के लिए खाद्यसामग्री के रूप में उपयोग किया जाता है.सल्फर कोटेड यूरिया का उपयोग मुख्यतः सल्फर की आपूर्ति के लिए किया जाता है, जो पौधों के लिए महत्वपूर्ण है. सल्फर पौधों के लिए एक आवश्यक तत्व है जो कई प्रक्रियाओं में भाग लेता है, जैसे कि प्रोटीन बनाने में और पौधों की सुरक्षा में.
सल्फर कोटेड यूरिया का उपयोग उस स्थिति में किया जा सकता है जब किसानों को अपने खेतों में सल्फर की कमी होती है और उन्हें यूरिया की आवश्यकता होती है. इससे सल्फर की आपूर्ति होती है और पौधों को सही पोषण मिलता है. वहीं, अब केंद्र सरकरा कम कीमत पर किसानों को सल्फर कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाएगी. जिससे किसानों को फायदा होगा.