PPF Update News: अगर आपने अभी तक अपने PPF अकाउंट में नॉमिनी अपडेट नहीं किया है और आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारत सरकार ने अब PPF अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने या बदलने पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह से खत्म कर दिया है. सरकार के इस फैसले से अब नॉमिनी अपडेट में पारदर्शिता और सहूलियत दोनों बढ़ेंगी. साथ ही, छोटे निवेशकों पर से अतिरिक्त शुल्क का बोझ भी हटेगा. PPF अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने या बदलने के लिए पहले 50 रुपये तक का शुल्क लिया जाता था. अगर आपने अभी तक अपने PPF अकाउंट में नॉमिनी अपडेट नहीं किया है, तो अब यह बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने X (पहले ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि कई वित्तीय संस्थान पीपीएफ खातों में नॉमिनी अपडेट करने के लिए शुल्क ले रहे थे. लेकिन अब ऐसे किसी भी शुल्क को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल 2025 की राजपत्र अधिसूचना के जरिए ‘सरकारी बचत संवर्धन सामान्य नियम, 2018’ में बदलाव कर यह कदम उठाया गया है.
क्या-क्या बदलाव किए गए?
- अब नॉमिनी जोड़ने, बदलने या हटाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
- यह नियम सरकारी लघु बचत योजनाओं पर भी लागू होगा.
क्या होता है PPF अकाउंट? (What is a PPF Account?)
पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है, जो गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनिफिट देती है. इसमें आप सालाना 500 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं, जिसमें हर साल निवेश करना जरूरी है, वरना अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है. एक साल में अधिकतम 12 बार पैसा जमा किया जा सकता है. पीपीएफ की ब्याज दर अभी 7.1% बनी हुई है.
कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?
- भारतीय नागरिक अपने नाम से पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं.
- नाबालिगों के नाम से भी खाता खोला जा सकता है, जिसे उनके माता-पिता संचालित करेंगे.
- 15 साल का लॉक-इन पीरियड
- पीपीएफ में 15 साल का लॉक-इन होता है.
- इस दौरान पूरी राशि नहीं निकाली जा सकती.
- हालांकि, तीसरे से छठे साल के बीच लोन सुविधा ली जा सकती है.
- लोन की अधिकतम अवधि 36 महीने होती है.