रेलवे यात्रियों के लिए होली के महोत्सव पर एक ख़ास तोहफा रेल मंत्रालय की ओर से मिलने वाला है. जी हाँ अब रेलवे विभाग ने यात्रियों के लिए होली के जश्न को दोगुना करने की तैयारी कर ली है. होली से पहले यात्रा करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है.
अब यात्रियों को सीटों की कमी के वजह से खड़े होकर यात्रा नहीं करना पड़ेगा. आखिर रेलवे विभाग की तरफ से यात्रियों के लिए क्या ख़ास तैयारियों की गयी है, आइये जानते हैं विस्तार से.
क्या है भारतीय रेल की ख़ास तैयारी (What is the special preparation of Indian Railways)
भारतीय रेल विभाग (Indian Railways Department ) ने रेल यात्रियों के लिए एक धांसू प्लान बनाया है. सबसे पहले बता दें कि भारतीय रेल विभाग ने यूपी-बिहार के कुछ रूटों पर ‘होली स्पेशल ट्रेन’ चलाने की योजना बनाई है. अक्सर त्योहारों को मद्दे नज़र रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाती है.
-
ये सुविधाएं यात्रियों के लिए कब से शुरू होगी इसको लेकर अभी फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
-
वहीँ रेलवे विभाग ने यात्रियों को कंफर्म सीट देने की भी तैयारी की है. जिसमें ट्रेन में पुराने कोचों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी (Number Of Seats Will Be Increased) साथ ही नए कोच भी जोड़े जायेंगे, ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट मिल सके.
-
रेलवे ने होली से ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने के लिए सभी ट्रेनों की सूची बनानी शुरू कर दी है.
-
होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) और कोच बढ़ाने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है.
-
इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने के लिए यूपी और बिहार से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में होली के दौरान अतिरिक्त बोगियां जोड़ने का फैसला भी किया है.
ये भी पढ़ें - Good News For Farmer’s: अब सिर्फ 1 मैसेज में दूर होगी किसानों की समस्या, जानिए कैसे?
-
रेलवे विभाग ने ट्रेन में पुराने डिब्बों की जगह पर लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच भी लगाने की तैयारी कर रही है.
-
ट्रेन के एलएचबी कोच में एसी-Three और स्लीपर में पुराने कोच की तुलना में आठ अधिक बर्थ की सुविधा दी जा रही है, जनरल बोगी और एसी-2 में भी ज्यादा यात्रियों के लिए सीट और बर्थ की सुविधा दी जा रही है.
-
रेलवे ने लखनऊ-गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का फैसला किया है. गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 2 फरवरी से 30 मार्च तक एक अतिरिक्त एसी III-टियर कोच लगाने की भी बात की गई है.