बिहार राज्य में पुलिस भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बता दें कि हाल ही में बिहार गृह विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जिसमें पुलिस की आपात अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (Bihar police Emergency response and cooperation system) के लिए 7808 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई है. जिसमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत कई पद शामिल हैं.
बिहार पुलिस के पदों का विवरण
बिहार सरकार द्वारा पुलिस के कुल 7808 पदों को भरा जाएगा, जिसमें
कंट्रोल एवं कंट्रोल सेंटर हेतु पद-
पुलिस निरीक्षक 7 पद
अवर निरीक्षक 41 पद
सिपाही 315 पद
400 वाहन संचालन हेतु पद-
पुलिस निरीक्षक 138 पद
अवर निरीक्षक 1380 पद
चालक हवलदार 315 पद
चालक सिपाही 1065 पद
हवलदार 990 पद
सिपाही 3423 पद
इसके साथ ही 106 पदों की नियुक्ति पुलिस मुख्यालय के लिए की जाएगी.
बिहार पुलिस भर्ती का वेतन
पुलिस निरीक्षक 44900 रुपए
अवर निरीक्षक 29200-35400 रुपए
चालक हवलदार 25500 रुपए
चालक सिपाही 21700 रुपए
हवलदार 25500 रुपए
सिपाही 21700 रुपए
ये भी पढ़ेंः कृषि विभाग में निकली सरकारी नौकरी, वेतन 1.42 लाख रुपए प्रति माह
कैसे करें आवेदन
बिहार पुलिस के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि अप्रैल महीने मे भर्ती की तारीख के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. बिहार पुलिस के आपात अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली का आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.