राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित में कई चलाई जा रही है. इन्हीं योजनाओं के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, जालोर ने ऋणी किसानों को राहत प्रदान करने की घोषणा की है, जोकि शॉर्ट-टर्म कृषि लोन की सुविधा है. शॉर्ट-टर्म कृषि लोन उन किसानों के लिए फायदेमंद होते हैं, जिन्हें खेती से जुड़े कार्यों के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है. यह लोन किसानों की बीज, खाद, सिंचाई और अन्य कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद करता है.
बता दें कि जालोर बैंक ने खरीफ सीजन 2024 में लिए गए शॉर्ट टर्म लोन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2025 निर्धारित कर दी गई है, जो किसान इस अवधि के भीतर ऋण जमा करेंगे उन्हें 7 प्रतिशत ब्याज तक का बड़ा लाभ मिलेगा.
समय पर ब्याज भुगतान छूट
अगर कोई किसान निर्धारित सीमा के अंतर्गत अपना लोन चुका देता है यानी की 31 मार्च से पहले तो उसे 7% ब्याज अनुदान का लाभ होगा. इसके अलावा जो किसान 31 मार्च तक अपना ऋण नहीं चुकाएंगे वे इस ब्याज योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे और अगर किसान डिफॉल्टर हो जाता है, तो उसे ब्याज की छूट नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें लोन की लास्ट डेट पर ही पूरा लोन भुगतान करना होगा.
समय पर ऋण नहीं चुकाया तो होगा नुकसान
ब्याज का फायदा: किसानों को कुल मिलाकर 7% ब्याज का बड़ा फायदा होगा, जिसमें 4% राज्य सरकार + 3% केंद्र सरकार इस ब्याज अनुदान में अपना सहयोग देगी.
डिफॉल्टर होने से बचें: समय पर लोन का भुगतान करने पर किसान डिफॉल्टर होने से बच जाएंगे. वहीं, जो किसान अपना लोन समय पर जमा कर देंगे वे किसान आगामी खरीफ 2025 में लोन लेने के लिए पात्र होंगे.
किसानों के लिए जरूरी जानकारी
बैंक ने सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों (GSS) से जुड़े ऋणी सदस्यों को जानकारी दी है कि वे अपने सभी शॉर्ट-टर्म फसली लोन/ Short-Term Crop Loan को जल्दी भरे जिससे किसानों को ब्याज में छूट के साथ उनकी क्रेडिट प्रोफाइल भी मजबूत होगी और भविष्य में बिना किसी रोक के किसानों को आसानी से लोन प्राप्त होगा.
लेखक: रवीना सिंह