मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर अब 9 अप्रैल कर दी है. इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि यह निर्णय किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
आइए जानते हैं कि राज्य के किसान कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इस साल मिलेगा बोनस, MSP 2600 रुपये प्रति क्विंटल
सरकार ने इस साल गेहूं की खरीद पर MSP के अलावा 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का भी निर्णय लिया है. इस तरह अब किसानों को गेहूं का दाम 2600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा. इससे राज्य के किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 15 लाख 9 हजार 324 किसान गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कर चुके हैं. वहीं गेहूं की खरीद भी जोरशोर से जारी है.
गेहूं बेचने के लिए कराएं स्लॉट बुकिंग
जिन किसानों ने पंजीयन करवा लिया है, वे अब अपनी उपज बेचने के लिए खरीद केंद्र पर स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए किसान:
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- एमपी ऑनलाइन (MP Online)
- सीएससी केंद्र (CSC Center)
- ग्राम पंचायत (Gram Panchayat)
- लोकसेवा केंद्र (Lok Seva Kendra)
- इंटरनेट कैफे या उपार्जन केंद्र की मदद ले सकते हैं.
कैसे होगी स्लॉट बुकिंग?
- किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- इस OTP को पोर्टल पर दर्ज करना होगा.
- स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिन छोड़कर की जा सकेगी.
- बुक किए गए स्लॉट की वैधता 7 कार्य दिवस तक रहेगी.
- किसान को अपनी पूरी उपज के लिए एक ही बार स्लॉट बुक करना होगा.
यदि आपने अब तक पंजीयन नहीं करवाया है, तो 9 अप्रैल 2025 तक मौका है. देर न करें, समय रहते पंजीयन और स्लॉट बुकिंग दोनों जरूर कराएं.