सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) बंपर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि बीआईएस ने अपने 337 खाली पड़े पदों को भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि विभाग अपने रिक्त पदों यानी अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, वरिष्ठ तकनीशियन और अन्य रिक्त पदों को भरेगी. इसके अलावा उन्होंने अपने नोटिस में यह भी बताया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 अप्रैल 2022 से इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 09 मई 2022 तक जारी रहेगी.
इन सभी पदों को भरा जाएगा (All these posts will be filled)
जैसे की आपको ऊपर बताया गया कि बीआईएस अपने 337 पदों को भरेंगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं...
पद |
कुल पदों की संख्या |
असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी |
1 पद |
असिस्टेंट डायरेक्टर |
1 पद |
असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस) |
1 पद |
असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) |
1 पद |
पर्सनल असिस्टेंट |
28 पद |
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर |
47 पद |
असिस्टेंट (कंप्यूटर एंड डिजाइन) |
2 पद |
स्टेनोग्राफर |
22 पद |
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट |
100 पद |
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट |
61 पद |
होर्टीकल्चर सुपरवाइजर |
1 पद |
टेक्निकल असिस्टेंट |
47 पद |
सीनियर टेक्नीशियन |
25 पद |
जानिए किस पद पर कितना दिया जाएगा वेतन (Know how much salary will be given to which post)
BIS Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा. जो कुछ इस प्रकार से तय होगा.
- असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी पद के लिए 78,800रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक
- असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस) पद के लिए 56100रूपए से लेकर 177500 रुपए तक
- असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) पद के लिए 56100रूपए से लेकर 177500 रुपए तक
- पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए 35400रुपये से लेकर 112400 रुपए तक
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद के लिए 35400रूपए से लेकर 112400 रुपए तक
- असिस्टेंट (कंप्यूटर एंड डिजाइन) पद के लिए 35400रुपये से लेकर 112400 रुपए तक
- स्टेनोग्राफर पद के लिए 25500रुपए से लेकर 81100 रुपये तक
- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए 25500रुपए से लेकर 81100 रुपये तक
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए 19900रुपए से लेकर 63200 रुपए तक
- हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर पद के लिए 19900रुपए से लेकर 63200 रुपए तक
- टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए 35400रुपये से लेकर112400 रुपए तक
- सीनियर टेक्नीशियन पद के लिए 25500रुपए से लेकर 81100 रुपये तक
BIS Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ? (Application process for BIS Recruitment 2022?)
अगर आप भी BIS Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जहां आपको साइट के नोटिफिकेशन में BIS Recruitment 2022 के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा. इसमें पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरकर समिट करना होगा.