किसानों पर संकट का सिलसिला पिछले साल से लगातार जारी है. ऐसे में अत्यधिक बारिश के कारण महाराष्ट्र में ज्यादातर लोगों का मुख्य रोज़गार कृषि का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ, तो वहीं अब बकरी पालक भी मुसीबत में नजर आ रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र में बकरियों की मांग कम होने से रेट घटकर आधे रह गए हैं. जिन बकरियों की कीमत कभी 20,000 रुपये हुआ करती थी. अब वह घटकर 8,000 रुपये हो गई है.
किसानों को मिलेंगे सर्टिफाइड बीज
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से रबी फसल मेले के आयोजन के बाद भी बीजों की बिक्री जारी है. इस समय विश्वविद्यालय में किसानों को गेहूं, चना व जौ की फसलों के फाउंडेशन व सर्टिफाइड बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बता दें किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीज बिक्री केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर स्थित किसान सेवा केंद्र व गेट नंबर-3 के लुदास रोड स्थित फार्म निदेशालय के बिक्री कांउटर पर उपलब्ध हैं.
महाराष्ट्र के किसानों को मिलेगी राहत
महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि राज्य की बिजली कंपनी ने 12 लाख से अधिक किसानों का 4000 करोड़ रुपए का बिल माफ करने का आदेश दिया है. और अगर इसे स्वीकार कर लिया जाए तो किसानों को बिल नहीं जमा करना पड़ेगा. ऐसे में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कहा है कि पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों पर कुल 8007 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है और अगर किसान अपने बकाया बिल का भुगतान करते हैं तो 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
डीएम की छापेमारी से 43 दुकानें बंद
रबी की बुवाई तेज होने के साथ खाद और बीज की मांग बढ़ गई है. ऐसे में बीज विक्रेता इसका फायदा उठाकर किसानों से मुंह मांगी कीमत वसूल रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए डीएम की ओर से गठित टीम ने तहसीलवार अभियान चलाकर दुकानों पर छापेमारी की जहां 43 दुकानों की जांच कर बंद मिली पांच दुकानों को नोटिस जारी किया गया तो वहीं बीज के 32 नमूने भी जांच के लिए भेजे गए.
विश्वसनीय खाद्य-उर्वरक प्रोडक्ट है सागरिका
IFFCO Organic कंपनी आए दिन मार्किट में तरह-तरह के Product लॉंच करती रहती है ऐसा ही एक प्रोडकट सागरिका है जो बहुत ही शानदार और विश्वसनीय खाद्य-उर्वरक प्रोडक्ट है और यह पूर्ण रुप से जैविक खाद है जिसके बारें में IFFCO Organic के Marketing Executive Officer KC Mahapatra ने कृषि जागरण को अपनी प्रतिक्रिया दी......
कृषि जागरण की टीम ने प्रगतिशील किसानों से की चर्चा
कृषि जागरण की टीम ने आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विजिट किया जहां उन्होंने ग्रामीण स्तर पर छोटे व सीमांत और साथ ही प्रगतिशील किसानों से बातचीत कर कृषि से जुड़ी उनकी समस्या जानने की कोशिश की और साथ ही उन्हें खेती से जुड़ी और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारियों के बारे में भी जागरूक किया
BAU की फिल्म ‘उम्मीद ए होप’ को मिला अवॉर्ड
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मीडिया सेंटर द्वारा निर्मित फिल्म उम्मीद ए होप का चयन पांचवें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड के लिए हुआ है. आपको बता दें 21 मिनट की यह फिल्म आदिवासी समुदाय के बदलते जीवन शैली पर आधारित है.
दिल्ली-एनसीआर की ठंड में हुआ इजाफा!
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है, तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. बता दें कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने संभावना है.