मोदी सरकार ने त्योहारों के इस सीजन में लोगों की खुशियों को और भी अधिक बढ़ा दिया है. दिवाली आने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से अच्छी खबर आई है कि सरकार ने देश के 1 करोड़ से भी अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत देते हुए बड़ी सौगात का ऐलान किया है कि अब महंगाई राहत (DR) में करीब 4 प्रतिशत तक इजाफा किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीआर साल में दो बार सितंबर व मार्च के महीने में घोषित किया जाता है. इसी क्रम में भारत सरकार ने 28 सितंबर 2022 को महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला लिया था और फिर 3 अक्टूबर 2022 को ऑफ एक्सपेंडिचर ने ऑफिस मेमोरेंडम के माध्यम से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था और वहीं अब डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DOPPW) ने बताया है कि महंगाई राहत में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की है. यानी की अब डीआर बढ़कर 34 से 38 प्रतिशत कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने 8 अक्टूबर 2022 को ऑफिस मेमोरंडम जारी करते हुए अपने ट्वीट के जरिए लोगों को दी है. जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्रपति को यह फैसला लेते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि केंद्र सरकार के पेंशन धारकों/फैमिली पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) को 1 जुलाई 2022 से 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया जाता है.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान की 12वीं किस्त के 2000 हजार रुपये कब आयेंगे? इस नंबर पर कॉल करके जानें
इस दिन से लागू होगी डीए हाइक
DA में की गई बढ़ोतरी को सरकार की तरफ से 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. जिसके तहत कर्मचारियों को सितंबर में मिलने वाले वेतन में दो महीने का एरियर जोड़कर दिया जाएगा.