केंद्र सरकार की ई-मार्केटप्लेस जीईएम पोर्टल (e-marketplace GeM Portal) ने सामान बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम से चालू वित्त वर्ष में अब तक वस्तुओं और सेवाओं की खरीद एक लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार पहुंच गई है. इसकी वजह देश की विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की खरीद गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी
इस बात की जानकारी खुद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि GeM पोर्टल पर सरकारी खरीद का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है. इस खबर को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “बेहतरीन खबर! जब भारत के उद्यमशीलता के उत्साह को प्रदर्शित करने और पारदर्शिता को आगे बढ़ाने की बात आती है, तो जीईएम पोर्टल गेम चेंजर है. मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो इस मंच पर अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं और दूसरों से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं.”
पीयूष गोयल ने GeM पोर्टल को लेकर दी ये बड़ी जानकारी
इससे पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीईएम प्लेटफॉर्म से जुड़े खरीद के आंकड़े ट्वीट करते हुए साझा किए. इसमें उन्होंने बताया कि जीईएम की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है और ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 के लिए 29 नवंबर 2022 तक का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के लोकतांत्रित और पारदर्शी सार्वजनिक खरीद के दृष्टिकोण ने एक ऐसा मंच बनाया है जो व्यवसायों विशेष रूप से एमएसएमई के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभरा है.
क्या है GeM पोर्टल?
साल 2016 के अगस्त महीने में केंद्र सरकार द्वारा सरकारी ई-बाजार, जीईएम (Government E-Market, GeM) पोर्टल को लॉन्च किया गया था. इसे केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र की फर्मों और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए शुरू किया गया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में पारदर्शिता में सुधार करना और इसके अलावा आधिकारिक तौर पर नए जमाने का मंच प्रदान करना है.