जहां एक तरफ महंगाई ने लोगों की हालत खस्ता की हुई है वहीं दूसरी ओर आम लोगों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में कमी के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) भी सस्ते हो गए हैं.
सस्ते हुए गैस सिलेंडर के दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे मई के महीने में सिलेंडर के दामों में उछाल आया था जो 3000 रुपए को छूने के करीब था. लेकिन आज से आपको कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 135 रुपए की छूट दी जाएगी.
वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में कटौती के साथ, 19 किलो के सिलेंडर की कीमत दिल्ली (Delhi) में 2354 रुपये के बजाय 2219 रुपये और मुंबई (Mumbai) में 2306 रुपये के बजाय 2171.50 रुपये हो गई है.
19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में पहले 1 अप्रैल को 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी और 1 मार्च 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
यह भी पढ़ें: Rs.250 रुपये बढ़ें LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम, क्या बिगड़ जाएगा घर का बजट?
एलपीजी गैस सिलिंडर का क्या है हाल
इसके अतिरिक्त, एलपीजी की कीमत (LPG Price) काफी हद तक कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है. जब ये अधिक हो जाते हैं, तो नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की दरें भी अधिक बढ़ जाती हैं. इसी के चलते, गरीब तबके के लिए सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों पर सब्सिडी योजना (LPG Subsidy Yojana) भी शुरू की हुई है, जिससे रसोई गैस अब नई दिल्ली में अधिकांश आबादी के लिए आसानी से उपलब्ध है.
आज नई दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,002.50 रुपए (Latest Price of LPG Gas Cylinder) है. इन्हें भारत सरकार द्वारा हर महीने संशोधित किया जाता है. LPG को एक बहुत ही स्वच्छ ईंधन के रूप में जाना जाता है, यही वजह है कि इसे अधिक से अधिक प्राथमिकता दी जाती है. पिछले कुछ सालों में डोमेस्टिक और कमर्शियल गैस की खपत में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है.