Himachal Pradesh Garlic Seeds Price: हिमाचल प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार ने खुशखबरी दी है. अब यहां के किसानों को बीते साल की तुलना में 37 रुपये सस्ते दामों पर लहसुन के बीज उपलब्ध करवाये जायेंगे. इसके लिए कृषि निदेशालय को डिमांड भी जारी किया जा चुका है.
लहसुन के बीज खरीदने पर राज्य सरकार देगी 50 प्रतिशत अनुदान
दरअसल, राज्य सरकार ने कुल्लू से 137 रुपये प्रति किलो की दर से लहसुन के बीज खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके बाद राज्य सरकार किसानों को इसे खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान देगी. ऐसे में इसके लिए किसानों को प्रति किलो मात्र 68.05 रुपये ही देने होंगे.
इस बार मिलेगा 37 रुपये सस्ता लहसुन का बीज
बता दें कि बीते साल राज्य सरकार 137 रुपये प्रति किलो की दर से लहसुन के बीज खरीदे थे, जिसे किसानों को 105 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया गया था. ऐसे में देखें, तो इस बार किसानों को इसकी कीमत मात्र 68.05 रुपये चुकानी होगी, जो कि पिछले बार की तुलना में लगभग 37 रुपये सस्ता है.
ये भी पढ़ें- Black Guava Farming: पहली बार हिमाचल प्रदेश में किसान ने उगाया काला अमरूद, जानें इसकी खासियत
लहसुन की खेती के लिए सबसे उचित समय सितंबर
बता दें कि लहसुन की खेती के लिए सितंबर से नवंबर का महीना सबसे उचित माना जाता है. इस महीने में ही किसान इसके बिजाई के काम को पूरा करते हैं.
ऐसे में हिमाचल सरकार ने इसी मद्देनजर लहसुन के बीज कम दाम में किसानों को मुहैया करने का फैसला लिया है. इसके बाद से राज्य में लहसुन की खेती करने वाले किसान खुश हैं.