महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 3 February, 2023 2:44 PM IST
हिमाचल प्रदेश के बागवान हाशिये पर

हिमाचल प्रदेश में बागवान एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. बागवानी की पैकिंग पर 6 फीसदी GST Reimbursement का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. क्या नई सरकार बागवानों की मेहनत की कमाई वापस करेगी या पिछली भाजपा सरकार के किये गए वादों को अनदेखा कर देगी. इस मुद्दे पर बागवान और किसान खुद अभी तक ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

आखिर क्या है मामला?

हिमाचल प्रदेश अपनी सेब की खेती के लिए जाना जाता है. सेब यहां के लोगों के आय का एक मुख्य जरिया है. सेब हिमाचल की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. परन्तु पिछले आम बजट 2022 के दौरान हिमाचल के बागवानों पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया और सेब पर होने वाली पैकेजिंग पर 6% जीएसटी की बढ़ोत्तरी कर दी. जिसकी वजह से सेब बागवानों पर खर्च का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया. जिससे बागवान प्रदेश की सरकार से खफा हो गए और सड़क पर उतर कर इस निर्णय का विरोध करने लगे थे. इस दौरान बागवानों ने सरकार के इस फैसले को वापस लेने के लिए जेल भरो आन्दोलन भी चलाया. आपको बता दें, इस प्रोटेस्ट के समय प्रदेश की तत्कालीन सरकार भाजपा के जयराम ठाकुर के नेतृत्व में थी. संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान ने बताया कि हमने अब की वर्तमान सरकार से 6 फीसदी GST प्रतिपूर्ती के बारे मे निवेदन किया है, लेकिन अभी तक सरकार से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक 20 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपा है, जिसमें ये GST प्रतिपूर्ति की मांग भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा किया जायेगा.

चुनाव के डर से आनन-फानन में लिया गया निर्णय!

बागावानों के जीएसटी विरोध के आन्दोलन से तत्कालीन भाजपा की जयराम सरकार घबरा गई थी.  चूँकि 2022 विधान सभा चुनाव नवंबर माह में होने थे, इसलिए सरकार ने आनन-फानन में 6% GST को वापस करने का फैसला सुना दिया था. GST वापस देने के लिए तत्कालीन जयराम सरकार द्वारा 1 अगस्त 2022 को सरकारी आदेश भी पारित कर दिया था, जिससे बागवानों को राहत मिल गई थी, लेकिन चुनाव होने के बाद अब प्रदेश की सरकार बदल चुकी है. अब बागवानों का पैसा वापस मिलेगा या नहीं, ये निर्णय वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथो में आ गया है.

क्या होगा कांग्रेस सरकार का फैसला?

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बागवानों के सरकार के खिलाफ के विरोध का पूरी तरह से सहयोग किया था और उनकी सरकार आने पर बागवानों की मांगों को पूरा करने का वादा भी किया था. हालाकिं प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने सभी वादे पूरे करने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. ऐसे में ओपीएस बहाली और 1500 रुपये हर महीने महिलाओं को देने की योजना से सरकार के बजट पर एक अतिरिक्त दबाव पहले से ही है. ऐसे में क्या सरकार बागवानों की इस मांग को पूरा कर पाएगी या नहीं यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ठ हो पाएगा.

ये भी पढ़ेंः चन्द्र कुमार बने हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री, बागवानी मंत्रालय जगत सिंह नेगी को सौंपा, जानिए बाकी किसे मिला कौन-सा मंत्रालय

क्या कहती है सरकार?

हिमाचल प्रदेश बागवान मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बारे में सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन जल्द ही GST की प्रतिपूर्ति को लेकर बैठक कर इस पर विचार किया जायेगा.

English Summary: Gardeners of Himachal Pradesh on the margins, when will 10 crores of GST be returned?
Published on: 03 February 2023, 02:51 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now