खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए किसान अपने खेत में नई-नई तकनीकों को अपना रहे हैं. इन तकनीकों में किसान के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी एक बड़ा कदम साबित हो रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए आधुनिक मशीनीकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा है और साथ ही इसे बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के किसानों को ड्रोन पायलट (Drone pilot) के रूप में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.
प्रदेश के किसान अपने खेत व बागों में ड्रोन की मदद से कीटनाशकों का छिड़काव व अन्य कई जरूरी कार्यों को कम समय में पूरा कर सकते हैं. इस कार्य के लिए किसानों को सरकार से Free में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मिलेगी. आइए जानते हैं कि क्या है सरकार का पूरा प्लान-
फ्री में मिलेगी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग
किसानों को फ्री में ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई ड्रोन प्रणाली की योजना जो कि गांव-गांव में जाकर किसानों को ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव व इससे जुड़े कार्य का प्रशिक्षण व लाइसेंस (License) प्रदान करवा रही है.
खबरों के अनुसार, अब तक केंद्रीय सरकार की इस योजना के तहत देश के कई राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा और अन्य कई राज्यों के किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसी क्रम में अब यूपी के किसानों को भी सरकार की इस योजना के तहत ड्रोन चलाने की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी. इसको लेकर योगी सरकार ने ड्रोन का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की राज्य सरकार से मांग, किसानों को मिले 10 हजार रुपये प्रति बीघा मुआवजा
ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी
उत्तर प्रदेश के किसानों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि ड्रोन को खरीदने के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि कृषि स्नातकों को सरकार की इस योजना में ड्रोन खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी और वहीं कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ/ FPO) को ड्रोन खरीदने पर 40 फीसदी तक अनुदान मिलेगा.