Free Silai Machine Yojana: भारत में सबसे ज्यादा ठगी नौकरी के नाम पर होती है. देश में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां नौकरी के नाम पर बाकायदा लोगों से पैसे मांगे जाते हैं. पैसों की डिमांड या तो ठग खुद फोन से करते हैं या फिर फर्जी वेबसाइटों का सहारा लिया जाता है. देश में इन दिनों फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़े है. दरअसल, यहां ठग लोगों की मजबूरी की फायदा उठाते हैं. जिन्हें नौकरी की तलाश होती है, वह इस तरह की वेबसाइटों पर भरोसा कर लेते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं. अब एक बार फिर ठगों ने एक फर्जी बेवसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश का प्रयास किया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है की देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना" के तहत फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवा रही है. जबकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये दावा पूरी तरह से गलत है. आपको भी सोशल मीडिया पर Free Silai Machine Yojana के नाम से कई मैसेज दिख जाएंगे. यहां, बड़ी बात ये है की इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि ये दावा ज्यादा भरोसेमंद लगे.
फ्री सिलाई मशीन योजना के दावे में क्या-क्या है?
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ठगों ने कुछ शर्तें भी बना रखी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इस योजना का लाभ 20 से 40 साल की महिलाओं को ही मिलेगा. इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से कमजोर होना और पति की आय 12 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए शामिल है.
फर्जी है फ्री सिलाई मशीन योजना
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पूरी योजना ही फर्जी है. सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था प्रेस इंफॉरमेंशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने इसे फर्जी बताया है. पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. यह ठगी का एक प्रयास है, कृपया सावधान रहें.